घर घर जाकर लोगों का आॅक्सीजन लेवल नाप रहे आप कार्यकर्ता

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 12 सितम्बर। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘आपका स्वास्थ्य हमारा संकल्प‘ कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर ऑक्सीमीटर के माध्यम से लोगो का ऑक्सीजन लेवल एवम पल्स रेट नापकर उन्हें स्वास्थ संबधी एवमं कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निर्देश पर पिछले चार दिन से चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत आप कार्यकर्ताओं की टीमें अलग अलग वार्डो में जाकर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां देने के साथ कोविड से बचाव के प्रति जागरूक कर रही हैं।

शनिवार को खन्ना नगर, मॉडल कालोनी, शिवलोक, टिबड़ी, संजय नगर, कुंज गली, रामबाड़ा, हनुमान गढ़ी, अहबाब नगर, निर्मला छावनी आदि सहित कई क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर आम्क्सीमीटर से लोगों का आक्सीजीन लेवल व पल्स रेट चेककर कारोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए बचाव के उपाय बताए। आप जिलाध्यक्ष एवं हरिद्वार विधानसभा प्रभारी हेमा भण्डारी ने कहा कि जिस तरह उत्तराखंड में लगातार कोरोना मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे है। वह चिंताजनक है।

आप द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोग आॅक्सीजन लेवर व पल्स रेट चेक करवा रहे हैं। हेमा भण्डारी ने बताया कि अलग-अलग राजनैतिक दलों के लोग भी जांच करवा रहे हैं। हरिद्वार शहर विधानसभा में जांच करने में जुटी टीमो का नेतृत्व पवन कुमार धीमान, विधान, शिवम, एहतेशाम जैदी, अर्जुन सिंह, मयूर उप्रेती, एडवोकेट सुल्तान और सोनिया कामरा  कर रहे है। टीम द्वारा क्षेत्रवासियों को इमरजेंसी नंबर भी उपलब्ध कराए जा रहे है जिसके माध्यम से कोई भी परेशानी होने पर संपर्क किया जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *