लोक जनशक्ति पार्टी ने मनाया 21वां स्थापना दिवस

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक

हरिद्वार, 28 नवंबर। लोक जनशक्ति पार्टी का 21वां स्थापना दिवस महायोगी पायलट बाबा आश्रम मार्ग के पास मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद मांझी ने की। संचालन प्रदेश संयोजक राजकुमार ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापक स्व.रामविलास पासवान के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए पार्टी को मजबूत बनाने व देश सेवा का संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद मांझी ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोक जनशक्ति सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है।

पार्टी की विचारधाराओं का प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। कर्मठ, ईमानदार कार्यकर्ताओं को पार्टी में उचित सम्मान मिलेगा। जल्द ही पार्टी उत्तराखण्ड में बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाएगी। रघुनाथ प्रसाद मांझी ने कहा कि युवाओं का मार्गदर्शन किया जाना चाहिए। राजनीति सेवा का माध्यम है। किसी भी कार्यकर्ता में लोलुपता नहीं होनी चाहिए। पार्टी के प्रति कर्तव्य निष्ठा से काम किया जाना चाहिए। पार्टी के संस्थापक स्व.रामविलास पासवान के विचारों का प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। दलितों के उत्थान में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। प्रदेश संयोजक राजकुमार ने कहा कि पार्टी निम्न वर्गो के उत्थान में प्रयासरत है।

दलित समाज के युवक युवतियों को शिक्षा की ओर अग्रसर करना है। पार्टी जात पात व धर्म के भेदभाव को दरकिनार करते हुए समाजोत्थान में लगी हुई है। प्रत्येक कार्यकर्ता जनसमस्याओं के निराकरण में अपना योगदान दे। पार्टी की विचारधाराओं से समाज को अवगत कराएं। इस अवसर पर डा.नरसिंह, सोनू अंसारी, सुशील मिश्रा, विजय कुमार, उमेश, राकेश कुमार कश्यप आदि ने भी अपने विचारों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।
फोटो नं.5-लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान को श्रद्धासुमन अर्पित करते कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *