मां शाकुम्भरा देवी से कोरोना मुक्ति की प्रार्थनाएं की सूक्ष्म रूप से मनाया गया महिला विंग का पांचवा स्थापना दिवस

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार 17 सितम्बर। श्री वैष्व बन्धु समाज महिला विंग का 5वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। महिलाओं ने ऋषिकुल स्थित शाकुम्भरी मंदिर में हवन पूजन, पूजा अर्चना कर कोरोना जैसी भयानक महामारी को समाप्त करने की प्रार्थनाएं की। महिला विंग के सदस्यों द्वारा गरीब असहाय निर्धन परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।

इस अवसर पर सस्थापक शशी अग्रवाल ने कहा कि महिला विंग का स्थापना दिवस सूक्षम रूप से मनाया गया। मां शाकुम्भरी देवी की कृपा से कोरोना समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि महिला विंग की सदस्य लगातार अपने सामाजिक दायित्व को निभाती चली आ रही है। जन सरोकारों के मुद्दों में बढ़ चढ़कर महिलाओं की भागीदारी रहती है। उन्होंने कहा कि समाज उत्थान को लेकर महिलायें कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रही है। वैष्य समाज निस्वार्थ सेवाभाव से मानव कल्याण में अपना योगदान दे रहा है।

नीरजा अग्रवाल व पिंकी अग्रवाल ने कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर प्रतिवर्ष निर्धन परिवारों को कपड़े, फल सब्जी, बिस्कुट व कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर उपयोगी सामग्री भी वितरित की गई। सेनेटाईजर, मास्क, साबुन की उपयोगिता को भी महिलाओं द्वारा लोगों को समझाया गया। मलीन बस्तियों काॅलोनियों में वृद्धजन महिलाओं व बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित करने से मन को प्रसन्नता मिलती है। महिला विंग की सदस्य महिलाओं के अधिकारों के प्रति सजगता से कार्य रही है। ललितेश गुप्ता, आरती अग्रवाल ने स्थापना दिवस शुभकामनायें देते हुए कहा कि मां शाकुम्भरा देवी की पूजा अर्चना करने से परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है।

महिला विंग की सदस्यों द्वारा हवन पूजन कर देश में फैल रहे कोरोना महामारी से मुक्ति की प्रार्थनाएं की। उन्होंने कहा कि सेवा के कार्यो से ही समाज को नई पहचान मिली है। महिलायें बढ़ चढ़कर समाजसेवा में अपना योगदान देती चली आ रही है। संस्थापक अध्यक्ष अषोक अग्रवाल मातृषक्ति को शुभकामनायें देते हुए कहा कि महिला विंग की सदस्य संस्था की रीढ़ हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के जो प्रयास किये जा रहे हैं वह प्रशंसनीय है।

इस अवसर पर पूजा गोयल, शालिनी गर्ग सचिन, अग्रवाल, विनती जैन, कंचन अग्रवाल, पूजा बंसल, मीनू सिंघल, आरती अग्रवाल, सपना गर्ग, श्रीमती किरण अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, श्रीमती गुप्ता, प्रगति मेहता, उर्मिला अग्रवाल, वेनू अग्रवाल, प्राची गुप्ता, मीनू गोयल, सुनीता मित्तल, डोली गुप्ता आदि समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *