विडियो :-अभिभावकों ने की स्कूल प्रिंसीपल को हटाए जाने की मांग

Education
Spread the love

कमल खडका

शिक्षा का बाजीकरण नहीं होने दिया जाएगा-संगम शर्मा

हरिद्वार, 18 सितम्बर। विजडम ग्लोबल स्कूल पर फीस जमा कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने स्कूल गेट पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए स्कूल प्रिंसीपल को हटाए जाने की मांग की। अभिभावकों का यह भी आरोप है कि फीस जमा नहीं करा पा रहे छात्रों के नाम सार्वजनिक कर बच्चों को अपमानित किया जा रहा है।

अभिभावक विकास चौहान व सचिन चोपड़ा ने कहा कि कोरोना काल में कारोबार नहीं चल पाने पर अभिभावक फीस जमा नहीं करा पा रहे हैं। लेकिन अभिभावकों की मजबूरी समझने के बजाए स्कूल फीस जमा कराने के लिए दबाव बना रहा है। छात्रों को आॅनलाईन क्लास से हटाने की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं आर्थिक मजबूरियों के चलते फीस जमा नहीं करा पा रहे छात्रों के नाम तक सार्वजनिक किए जा रहे हैं।

स्कूल शासनादेशों का भी खुला उल्लंघन कर रहा है। शिक्षा विभाग में शिकायत करने के बाद भी अब तक स्कूल पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा ने कहा कि स्कूल के प्रिंसीपल अभिभावकों की पीड़ा को समझने के बजाए उनके साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हैं।

संगम शर्मा ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे से लेकर शासन प्रशासन के सभी अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद अभिभावकों की कोई मदद नहीं की जा रही है। स्कूल ने शिक्षा विभाग के आदेशों का मजाक बना कर रख दिया है। हठधर्मिता पर उतारू स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं होना सरकार व शासन प्रशासन की कार्यशैली को दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा शिक्षा का बाजारीकरण कर अभिभावकों का शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है।

कोरोना काल में आर्थिक रूप से सभी वर्ग आजीविका से परेशान हैं। ऐसे में फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाना पूरी तरह अनुचित है। विनय कौशिक ने कहा कि यदि स्कूल प्रिंसीपल ने अपना रवैया नहीं बदला तो अभिभावक परिवार सहित स्कूल गेट पर धरना देंगे। प्रदर्शन करने वालों में गौरव कपूर, विकास चैहान, विनय कौशिक, अनुभव गर्ग, सौरव भाटिया, गुरदीप सिंह, मोहित अरोड़ा, चिराग मिश्रा, सचिन चोपड़ा, जितेंद्र अग्रवाल, आशीष शर्मा, गगनदीप, हिमांशु, वासुदेव मधुकर आदि शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *