श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने गंगोत्री धाम के लिए भेजी एक ट्रक खाद्य व पूजन सामग्री

Dharm
Spread the love

कमल खडका/अमरीश

मां मनसा देवी की कृपा से मदद का सिलसिला लगातार जारी रहेगा-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

हरिद्वार, 10 जुलाई। कोरोना आपदा के बाद ही सेवा कार्यो में जुटे मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने शुक्रवार को गंगोत्री धाम के लिए खाद्य व पूजन सामग्री तथा आर्थिक सहायता भेजी। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज के साथ अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह, मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा, बिन्दु गिरी, एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील बत्रा आदि ने खाद्य व पूजन सामग्री का ट्रक गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई है।

ऐसे में मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से गंगोत्री धाम में के लिए 2 लाख 70 हजार रूपए कीमत की पूजन सामग्री व खाद्य सामग्री भेजी गयी है। इसके अतिरिक्त आर्थिक सहायता के रूप में 31 हजार का चेक भी धाम को प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर भी लगभग दो लाख रूपए की खाद्य व पूजन सामग्री धाम के रावल के माध्यम से गंगोत्री भेजी गयी थी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से चलते जनजीवन व आर्थिक गतिविधियों पर बेहद प्रतिकूल प्रभाव हुआ है। चारधाम यात्रा भी इससे प्रभावित हुई है। वायरस का फैलाव ना हो इसके देखते हुए सरकार ने केवल स्थानीय लोगों को ही चारों धाम जाने की अनुमति दी है।

श्रद्धालुओं के नहीं पहुंचने के कारण मंदिरों की आर्थिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। गंगोत्री धाम के रावल के अनुरोध पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से एक ट्रक खाद्य व पूजन सामग्री रवाना की गयी है। उन्होंने कहा कि मां मनसा देवी की कृपा से कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा की श्रीमहंत रविंद्रपुरी द्वारा कोरोना आपदा काल में मदद की जो मुहिम चलायी जा रही है। वह प्रशंसनीय है। अन्य लोगों व सामाजिक संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा मिल रही है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज के इस योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर स्वामी राजपुरी, स्वामी मधुरवन, टीना, प्रतीक, गुलशन टुटेजा, सुन्दर राठौर आदि भी मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *