विडियो :-महानगर कांग्रेस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Politics
Spread the love

तनवीर


सरकार ने कोरोना काल में लोगों को रामभरोसे छोड़ा-प्रीतम सिंह
हरिद्वार, 19 मई। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के शहादत दिवस पर कांग्रेस द्वारा आयोजित द्वार द्वार उपचार अभियान के अंतर्गत महानगर कांग्रेस कमेटी की और ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयेाजन किया गया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी ब्लड बैंक पहुंचे और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस कोरोना संकटकाल में एक्शन मोड में हैं। केंद्र व उत्तराखण्ड की सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह फेल हो चुकी हैं।

जनता को राम भरोसे छोड़ दिया गया है। इस कठिन समय में निशुल्क एंबुलेंस सेवा, राशन वितरण तथा राहत केंद्र के माध्यम से दिन-रात प्रदेश की सेवा में जुटी उत्तराखंड कांग्रेस ने आपसी सहयोग, समन्वय व सद्भाव द्वारा इस समस्या के निराकरण हेतु सार्थक प्रयास करने का निर्णय लिया है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के बलिदान दिवस की स्मृति में 19 मई से 25 मई तक प्रदेश व्यापी रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि आज 44 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में दिया गया। इसके बाद 21 मई को गरीब बस्तियों में जाकर राशन का वितरण किया जाएगा, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि कोरोन काल में रक्त की भारी कमी के चलते मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने के लिए पहुंचे है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रामयश सिंह, प्रदेश सचिव प्रदीप चैधरी, सतपाल ब्रह्मचारी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिमला पांडे, सचिव शशी झा, ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, यशवंत सैनी, रवि कश्यप, शैलेंद्र सिंह एडवोकेट, गुलबीर सिंह, महेश प्रताप राणा, अशोक उपाध्याय, अशोक शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, डा.दिनेश पुंडीर, अमन गर्ग, राजीव भार्गव, सपना सिंह, नीलम शर्मा, रवीश भटीजा, सुरेंद्र सैनी, नावेज अंसारी, सुनील सिंह, आशीष भारद्वाज, जतिन हांडा, दीपक कोरी, अनंत पांडे आदि ने शिविर में अपना पूर्ण रूप से योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *