महंगाई को लेकर मेयर ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना

Politics
Spread the love

राहत अंसारी


महीने में दो-दो बार बढ़ाए जा रहे रसोई गैस सिलेंडर के दाम-अनिता शर्मा
हरिद्वार, 2 सितंबर। ज्वालापुर के वार्ड 21 के शांति विहार में आयोजित कांग्रेस की बैठक के दौरान कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। कांग्रेस में शामिल हुए लोगों का स्वागत करते हुए को मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार महंगाई पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है। महीने में दो-दो बार रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। कांग्रेस राज में चार सौ रूपए में मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम एक हजार के आसपास पहुंच गए हैं। जिसका सीधा असर महिलाओं पर पड़ रहा है। प्रत्येक माह गैस के दाम बढ़ने से रसोई का पूरा बजट बिगड़ जाता है।

आम जरूरत की प्रत्येक वस्तु के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की डबल इंजन सरकार जनता को किसी प्रकार की राहत नहीं दे रही है। पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता का विश्वास कांग्रेस के प्रति बढ़ रहा है। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि शहर विधायक 20 वर्षों के कार्यकाल में शहर को स्कूल, कॉलेज, अस्पताल कुछ नही दे सके। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार के विकास कार्यो की रोजाना पोल खुल रही है। सड़कें धंस रही हैं, पुल गिर रहे हैं। उपस्थित जनता का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जीत दिलाकर एक अच्छी सरकार बनवाने में मदद करें। बैठक की अध्यक्षता सतीश कुमार और संचालन मनोज सैनी ने किया।

बैठक में मेयर प्रतिनिधि पार्वती नेगी, अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, संदीप कुमार, देवेश गौतम, बृजमोहन बड़थ्वाल, त्रिपाल शर्मा, बबली, गुड़िया, कविता, अनिता डारिया, अन्नू गोयल, उर्मिला, सुमिता त्यागी, कमलेश, सरस्वती, मनीष मित्तल, अमन गोयल, अमित, मुदित, वीरेंद्र पाल, मुकेश कालरा, दुष्यंत त्यागी, रॉकी जैन आदि प्रमुखा रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *