विडियो :-मेयर अनिता शर्मा ने नाला निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं का लिया जायजा

Politics
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 12 अप्रैल। बकरा मार्केट गंदे नाले के निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं एवं घोर लापरवाही की वजह से मौहल्ला कैतवाड़ा, तेलियान, बकरा मार्केट, शास्त्री नगर, कड़च्छ, शरीफ नगर, सूर्या नगर आदि क्षेत्र निवासियों को नाले के गंदे पानी से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घरों व दुकानों के सामने बदबूदार गंदा पानी बह रहा है।

क्षेत्र निवासियों ने नाला निर्माण का जायजा लेने के लिए मेयर अनिता शर्मा, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत, शौकीन, पूर्व सभासद सरफराज गौड़ को मौके पर बुलाकर नाला निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं को दिखाया। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि शासन प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए। कार्यदायी संस्था नाला निर्माण में अनियमितताएं बरती जा रही हैं। नाला निर्माण के चक्कर में गंदा पानी लोगों के घरों व दुकानों के आगे बह रहा है। नाले का कूड़ा करकट व गंदा पानी ओवरफ्लो हो रहा है।

निरीक्षण के दौरान जेई, एई एवं नाला निर्माण के कर्मचारी भी नदारद थे। उन्होंने जल्द ही जिला अधिकारी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से नाला निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं की शिकायत किए जाने की बात कही। पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि लोगों को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। नाले के आसपास गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। निर्माणदायी संस्था बजट का रोना रो रही है। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार के खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्माणदायी संस्था आरडब्लयूडी के अधिकारियों से भी इस संबंध में वार्ता की। लेकिन सही जवाब नहीं मिल पाया।

उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को नाला निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं की शिकायत की जाएगी। सुनील कुमार, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत, शौकीन गौड, पूर्व सभासद सरफराज गौड़ ने कहा कि नाला निर्माण में की जा रही लापरवाही की वजह से गंदा पानी सड़कों व घरों के सामने भरने से लोगों को नारकीय जीवन पड़ रहा है। गंदे पानी से उठ रही दुर्गन्ध की वजह से लोगों का घरों में रहना भी मुश्किल हो रहा है। गंदगी के चलते व्यापारियों की दुकानें बंद हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्यदायी संस्था जल्द से जल्द समस्या का समाधान करे। वरना सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान देवेश गौतम, नारायण कुमार, सहराज खान, मोहित कुमार, रमेश, रवि, आनंद वर्मा, अमित वर्मा, रमेश कटारिया, अजय कुमार, बाबू, संजय सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *