सभी के लिए प्रेरणादायी है मर्यादा पुरूषोत्मम श्रीराम का जीवन-महंत कौशलपुरी

Dharm Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया

सभी के लिए प्रेरणादायी है मर्यादा पुरूषोत्मम श्रीराम का जीवन-महंत कौशलपुरी
हरिद्वार, 14 नवम्बर। कनखल स्थित श्री काल भैरव मंदिर में आयोजित रामकथा के दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए मंदिर के परमाध्यक्ष महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि जन-जन के आराध्य मर्यादा पुरूषोत्तम राम का आदर्शपूर्ण जीवन सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी है। एक आदर्श पुत्र, आदर्श पति, आदर्श भाई, आदर्श मित्र के रूप में मर्यादाएं स्थापित करने वाले भगवान राम ने दुष्टों का नाश कर धर्म की स्थापना की।

सभी को प्रभु श्रीराम के जीवन का अनुसरण करते हुए आदर्श समाज बनाने में योगदान करना चाहिए। कथा व्यास उद्धव मुरारी ने श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराते हुए कहा कि समाज के पथप्रदर्शन भगवान राम का जीवन और शिक्षाएं भक्तों को नैतिक मूल्यों एवं सिद्धांतों का पालन करने की प्रेरणा देते हैं। कथा व्यास ने कहा कि प्रभु श्रीराम की कथा भक्त को भगवान से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि भक्तों के प्रेम के वशीभूत भगवान विभिन्न रूपों में धरती पर अवतरित होते हैं।

उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के आचरण को अपने अंतःकरण में धारण करें। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी कपिल मुनि, मेयर अनिता शर्मा, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, महंत देवानंद सरस्वती, अमित गौतम, गजेंद्र कौशिक, रामसागर, राजकुमार त्रिपाठी, बिजेंद्र तोमर, गजेंद्र तोमर, बिजेद्र तोमर, हरीश शेरी, डा.अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *