समस्त जगत की पालनहार हैं मां दुर्गा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया


हरिद्वार, 25 मार्च। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि जगत की पालनहार मां दुर्गा की नवरात्रों में की गयी आराधना साधक को विशेष पुण्य फल प्रदान करती है। निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष अनुष्ठान के दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि नवरात्रों में मां दुर्गा के सभी स्वरूपों की आराधना करने से श्रद्धालु भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है।

देवी भगवती की कृपा से सभी कार्यो में सफलता मिलती है और जीवन प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि नवरात्र मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का सबसे उत्तम अवसर हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को नवरात्रों में मां दुर्गा के सभी स्वरूपों की आराधना अवश्य करनी चाहिए। मां भगवती की कृपा से श्रद्धालु का जीवन भवसागर से पार हो जाता है और सुख संपदा की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि नवरात्रों में देवी का पूजन करने के साथ सभी को देवी स्वरूपा कन्याओं के संरक्षण संवर्द्धन का संकल्प भी लेना चाहिए। कन्या पूजन करने से देवी अति प्रसन्न होती हैं और भक्तों का कल्याण करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *