पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल, बेलड़ा गांव में भारी पुलिस बल तैनात

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

ग्राम बेलड़ा रुड़की में भारी पथराव के बीच डीएम व एसएसपी हरिद्वार ने संभाला मोर्चा

रुड़की के बेलड़ा गांव में दलित युवक की मौत के बाद विवाद मैं पुलिस एवं स्थानीय लोगों में जमकर झड़प हो गई। दलित समाज के लोग युवक की हत्या गांव के ही दूसरे समाज के युवाओं पर लगा रहे थे। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराना चाहते थे। घटना को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। पुलिस और स्थानीय लोग आमने-सामने आ गए। लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हालात को संभाला। उग्र भीड़ के पथराव में कई पुलिस पुलिसकर्मी एवं थाना अध्यक्ष घायल हो गए।घटना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया।रुड़की के बेलडा गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। एसएसपी अजय सिंह एवं आला अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं।

विदित हो कि पंकज पुत्र सुरेश 30 वर्ष मोटरसाइकिल से बेलडा गांव की तरफ जा रहा था। रास्ते में खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने से सुरेश की हादसे में मौत हो गई। मृतक के पोस्टमार्टम के उपरांत डेड बॉडी को परिजनों के सुपुर्द किए जाने पर परिजनों द्वारा रोष जताया गया। डेड बॉडी को कोतवाली रुड़की ले जाने की जिद करने लगे। ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने पर अड़ गए और राजमार्ग पर जाम लगा दिया।

मृतक के शव को वापस गांव लेकर पहुंच गए। दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। एक पक्ष द्वारा लोगों के घरों पर तोड़फोड़ की। पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास करने पर पुलिस अधिकारियों पर भारी पथराव किया।पथराव लगभग 2 घंटे तक होता रहा‌। जिसमें दो प्रभारी निरीक्षक, एक सब इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस एवं महिलाकर्मी घायल हो गए। जिनका इलाज रुड़की के अस्पताल के साथ-साथ अन्य चिकित्सालय में भी चल रहा है।

एसएसपी अजय सिंह घटनास्थल पर डटे हुए हैं। पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया है। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल है। महिला पुलिसकर्मीयो को भी चोटे आई हैं। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए लगातार लोगों को समझाया जा रहा है। कुछ असामाजिक तत्व घटना को लेकर विवाद उत्पन्न कर रहे हैं। ऐसे लोगों को भी चिन्हित करने का काम किया जा रहा है।घायल पुलिसकर्मियों का उपचार किया जा रहा है। एसएसपी अजय सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल भी जाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *