जिलाधिकारी ने किया चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 26 जुलाई। जिलाधिकारी ने कांवड मेले के दौरान कांवड़ियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्थापित किए गए चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए और उपचार करा रहे कांवड़ियों का हालचाल जाना तथा शिविरों में तैनात चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की हौसला अफजाई की। मंगलवार को जिलाधिकारी ने बैरागी कैम्प, शंकराचार्य चौक, चण्डी घाट, हरकी पैड़ी, रोडी बेलवाला, पंतद्वीप में स्थापित किए गए अस्थाई चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.कुमार खगेन्द्र सिंह एवं नगरीय क्षेत्र हरिद्वार के चिकित्सा सेक्टर प्रभारी डा.नरेश चौधरी को जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान स्वास्थय विभाग एवं रेडक्रास के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने समर्पित होकर शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा की। मेला संपन्न होने पर चिकित्सा शिविर मे डयूटी करने वाले चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। रेडक्रास सचिव सेक्टर प्रभारी डा.नरेश चौधरी ने बताया कि नगरीय क्षेत्र हरिद्वार में ही लाखों शिवभक्त कांवडियों ने कांवड मेले के दौरान चिकित्सा शिविरों में चिकित्सा एवं उपचार का लाभ उठाया।

कांवड़ मेले में इण्डियन रेडक्रास एवं बी.सी.हासाराम एण्ड सन्स के तत्वाधान में सभी चिकित्सा शिविरों पर चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ हेतु जलपान की व्यवस्था भी प्रतिदिन की जा रही है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह, नगर मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह, नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती, एस.डी.एम. पूरन सिंह राणा, चिकित्सा सेक्टर प्रभारी डा.नरेश चैधरी एवं जिला सूचना अधिकारी पी.सी.तिवारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *