रेलवे स्टेशन पर मिला बम…..

Haridwar News
Spread the love

विकास झा/तनवीर

जीआरपी, रेलवे स्टाफ व एनडीआरएफ कर्मियों,अधिकारियों ने किया मॉकड्रिल

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आगामी कुंभ मेले के मद्देनजर मॉक ड्रिल किया गया।जिसमें भारी संख्या में जीआरपी, रेलवे स्टाफ व एनडीआरएफ कर्मियों,अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
मॉकड्रिल में किसी भी आपदा, डीरेलमेन्ट, आगजनी, बम की सूचना, भगदड़ आदि घटनाओं से निपटने हेतु समय, स्थान, तकनीकी संसाधनों आदि के संबंध में एसडीआरएफ टीम व उत्तराखंड पुलिस द्वारा 1 घंटे का व्याख्यान भी दिया गया।
टीम द्वारा उपस्थित स्टाफ आरपीएफ, जीआरपी व वाणिज्य विभाग की सँयुक्त टीम , आपदा प्रबंधन टीम तैयार कर रेलवे स्टेशन हरिद्वार प्लेटफार्म नंबर एक पर बम की घटना के संबंध में मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें स्थान घेराबंदी,यात्रियों व लोगों की सुरक्षा , इमरजेंसी गेट से बाहर निकाल कर लोगों को सुरक्षित स्थान में ले जाना, घायलों को प्राथमिक उपचार देना, आसपास का क्षेत्र सर्च करना आदि का अभ्यास किया गया।
मॉकड्रिल में एडिशनल एसपी जीआरपी, एएससी आरपीएफ हरिद्वार, एसीएम, सीओ जीआरपी,स्टेशन अधीक्षक हरिद्वार, सीएमआई हरिद्वार ,सीआईटी हरिद्वार, एसएचओ जीआरपी हरिद्वार के अलावा आरपीएफ, जीआरपी, एस.एस स्टाफ, सीआईटी स्टाफ,बुकिंग स्टाफ के 166 सदस्यों ने भाग लिया।स्टेशन अधीक्षक एम.के.सिंह ने बताया मॉकड्रिल में सभी का रिस्पॉन्स टाईम परफेक्ट पाया ।उन्होंने बताया कि आगे विभाग को इसी तरह दुरुस्त रखने के लिए समय-समय पर अभ्यास किये जाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *