घर में सोने की अशर्फियां गढे़ होने का लालच देकर ठगे लाखो रुपए

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

श्यामपुर के सजनपुर पीली निवासी भगवत सिंह को शनि दान मांगने वाले युवक के झांसे में आना पड़ा भारी। भगवत सिंह को ठग ने चतुराई के साथ भरोसे में लेते हुए घर में पुराना धन दबे होने की कहानी बुन डाली। कुछ समय पूर्व भगवत सिंह के पुत्र की मृत्यु हुई थी। ठग ने चेतावनी देते हुए कहा कि सोने की अशर्फियां अगर घर से नहीं निकाली गई। तो तुम्हारे दोनों पुत्रों की मौत हो जाएगी।

भगवत सिंह बड़े बेटे को खोने से बेहद दुखी था और ठगों के झांसे में आ गया। आरोपी युवक प्रदीप जोशी निवासी बिजनौर ने अपने साथियों के साथ मिलकर धीरे-धीरे भगवत सिंह से कई चरणों में करीब साढे बारह लाख की रकम हड़प ली।भगवान सिंह ने तांत्रिक के द्वारा मांगी जा रही रकम को जुटाने के लिए बिजनौर की अपनी 11 बीघे जमीन तक बेच डाली। पीड़ित को जब तक एहसास हुआ वह ठगी का शिकार हो चुका था।

भगवत सिंह ने श्यामपुर पुलिस से पूरे मामले में मदद मांगी।बड़ी सूझबूझ व तत्परता दिखाते हुए एसओ विनोद थपलियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सावधानी पूर्वक कदम उठाएं।ठगों ने पुनः पीड़ित से पूजा पाठ के नाम पर डेढ़ लाख रुपए मंगाए ।पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए ठग प्रदीप जोशी निवासी नांगल सोती बिजनौर,विक्की जोशी रोहित निवासी सियोहारा बिजनौर को पकड़ने में सफलता हासिल की।

पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपये, एक घड़ा स्टील 131 पीली धातु की अशरफिया बरामद की। पुलिस टीम में एसओ विनोद थपलियाल, एसआई चरण सिंह, एसआई विनय कुमार द्विवेदी, सच्चिदानंद मनोरी ,रविंदर ,धर्मेंद्र सिंह कृष्ण, अनिल रावत ,रमेश सिंह ,अजय बिष्ट, राजवीर सिंह थे। श्यामपुर पुलिस की होशियारी के चलते ठगों को पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *