मिन्हाज-उल कुरआन इंटरनेशनल इंडिया ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Social
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 20 अक्टूबर। मिन्हाज-उल कुरआन इंटरनेशनल इंडिया के तत्वावधान ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में ज्वालापुर स्थित बंधन पैलेस स्वच्छ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड बैंक की चिकित्सीय टीम की देखरेख में आयोजित किए गए शिविर में मुस्लिम समाज के युवाओं ने 53 यूनिट रक्त दान किया। संगठन के अध्यक्ष आफताब कादरी व उपाध्यक्ष इन्तखाब साबरी ने कहा कि दुनिया को प्रेम व भाईचारे का संदेश देने वाले पैगम्बर मुहम्मद साहब के आदर्शो पर चलते हुए सभी को समाजसेवा में योगदान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के युवाओं ने उत्साहपूर्वक शिविर में प्रतिभाग करते हुए 53 यूनिट रक्त दान किया। आफताब कादरी व इन्तखाब साबरी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। आपके द्वारा दिए गए रक्त से किसी की जीवन की रक्षा हो सकती है।

इससे बढ़कर दूसरा कोई दान नहीं हो सकता। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। बल्कि रक्तदान करने से कई रोग दूर हो जाते हैं। रक्तकोष की कमी का दूर करने के लिए युवाओं को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।

कोरोना महामारी व डेंगू के प्रकोप के बीच किसी को भी रक्त की आवश्यकता हो सकती है। सचिव रईस साबरी ने कहा कि इंसानियत की खिदमत करने का रक्तदान सबसे बेहतर कोई दूसरा जरिया नहीं है। सभी को निस्वार्थ सेवा भाव से मानव सेवा का संदेश देते हुए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने वालों में मनव्वर, वसीम, आरिफ, शाहनवाज, अनीस, उस्मान, मनोज आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। ब्लड बैंक की चिकित्साीय टीम में डा.विकास शर्मा, दिनेश लखेड़ा, महावीर चौहान, मुकेश, दिनेश शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *