विडियो:-सोशल मीडिया में घटिया वीडियो/स्टेटस देखने के चलते भटक रहे हैं नाबालिक

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार। देहात क्षेत्र में पगडंडी पर लोगों से छीना झपटी कर लूट के संबंध में मिल रही सूचनाओं पर कोतवाली मंगलौर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में राह चलते लोगो को लूटने की घटनाओं के संबंध में पीडि़त मिथुन पुत्र जोगिंदर निवासी नगला सलारु ने 30 दिसम्बर को पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात तीन बदमाश तथा मोहित पुत्र अशोक कुमार निवासी कुमराडी ने 1 फरवरी को स्वयं के साथ लूट की घटना के संबंध में तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था।
लगातार लूट के सामने आ रहे मामलों पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेनद्र डोबाल ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
। आरोपियो को पकड़ने के लिए पुलिस ने जानकारी इकट्ठा कर अगली लूट होने से पहले ही संभावित स्थल पर पहुंचकर लुटेरों को रंगे हाथ दबोचने के लिए टीम संभावित स्थान के चारों तरफ फैल गई।

कुछ समय बाद ही हाथ में डंडा लिए 3 युवक मौके पर पहुंचे तो पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। तीनों से पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक नाबालिक हैं और पैसा कमाने के शौक के चलते ये तीनों मिलकर अकेले राहगीर के सर पर डंडा मारकर पैसे लूट लेते हैं। फिर लूट का पैसा तीनों मिलकर होटल में अच्छा खाना खाने एवं अपने शौक पूरा करने के लिए करते थे।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि अपने काम में बिजी रहने वाले माता-पिता के लिए एक नजीर है, बच्चों के प्रति ध्यान न देने की लापरवाही आने वाली पीढ़ी को अपराधी या कुंठाग्रस्त बना सकती है, ऑनलाइन की इस दुनिया में ये ध्यान जरूर दें कि आपका बच्चा क्या कर रहा है,

ऑनलाइन की इस दुनिया में नाबालिकों का दिन-रात अनर्गल वीडियो देखना एवं गलत राह पकड़ना बड़ा आसान होता है इसलिए जरूरी है कि प्रत्येक माता-पिता यह ध्यान अवश्य रखें कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं और किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

पुलिस टीम ने तीनों नाबालिकों से विधिनुसार लूटा गया मोबाइल, लूट की घटना में प्रयुक्त डंडा और लूटी गई नगदी में से बचे हुए 15 सौ रुपये भी बरामद किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *