तनवीर
हरिद्वार, 17 फरवरी। ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने मंगलवार को ग्राम कालेवाला में ग्रामवासियों की मांग और जरूरतों के अनुसार लगभग 98 लाख रुपये की लागत से बनने वाली आंतरिक सड़को के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने के बाद विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी और समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक ने कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।
इस दौरान कई जगहों पर क्षेत्रवासियों ने विधायक इंजी रवि बहादुर का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान मुनीर आलम, प्रधान सम्मून शारिक अली, वाजिद अली, जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह, रियासत अली, हाफिज इसरार, साकिब, सोयब, अमजद, कारी गुलफाम, मशरूर, महरूफ सलमानी, सागर बेनीवाल, साजिद, दानिस आदि लोग उपस्थित रहे।


