मुख्य विकास अधिकारी ने दिए पंचायत उपचुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 24 नवम्बर। मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने अधिकारियों को पंचायतों में रिक्त पदों पर होने वाले उपनिर्वाचन को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के रिक्त पदो पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होने अधिकारियों को 25 नवम्बर को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन करने के निर्देश देते हुए कहा कि 3 दिसम्बर को मतदान तिथि तक कार्मिकों का प्रशिक्षण, बस्तों की पैकिंग, निवार्चन टीमों हेतु वाहनों की व्यवस्था व रुट चार्ट आदि की तमाम व्यवस्थाऐं समय रहते पूरी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को विकासखण्ड स्तर पर 5 दिसंबर को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां भी समय से पूरी करने के निर्देश दिये।

बैठक में सहायक प्रभारी प्रशिक्षण एपीडी नलिनीत घिल्डियाल, नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता अतुल प्रताप सिंह, एडीआईओ एनआईसी यशपाल सिंह, सहायक प्रभारी प्रशिक्षण संदीप गुप्ता, सहायक प्रभारी स्टेशनरी अजय भट्ट, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रत्नाकर सिंह व रश्मि पंत के अलावा खण्ड विकस अधिकारी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *