कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व नालों की सफाई शीघ्र प्रारम्भ करे नगर निगम : अनिरूद्ध भाटी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


सहायक नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार, 30 अप्रैल। नगर निगम क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव व नालों की सफाई की मांग को लेकर भाजपा पार्षद दल के नेता रहे नि0 पार्षद अनिरूद्ध भाटी व नि0 पार्षद प्रशांत सैनी ने नगर आयुक्त को सम्बोधित ज्ञापन सहायक नगर आयुक्त श्यामसुन्दर को सौंपा।
सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि समूचे नगर निगम क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व नालों की सफाई युद्ध स्तर पर होना अत्यन्त आवश्यक है। उन्हांेने कहा कि उत्तरी हरिद्वार स्थित वार्ड नं. 3 दुर्गानगर संत बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ ही घनी आबादी वाला क्षेत्र है जिसमें दुर्गानगर बस्ती व मुखिया गली में वन क्षेत्र से आने वाले नाले निकलते हैं। क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में आश्रम, धर्मशालाएं व होटल स्थित हैं जिस कारण वार्ड की आबादी के सापेक्ष 10 गुना तीर्थयात्रियों की आबादी प्रतिदिन इस क्षेत्र में निवास करती हैं। यात्रा सीजन व आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत संक्रामक बीमारियों के रोकथाम हेतु क्षेत्र में कूड़ेदान, कीटनाशक दवाईयों व धूएं का छिड़काव नगर निगम द्वारा किया जाना जनहित में अत्यन्त आवश्यक है।
यात्रियों की भारी आमद के दृष्टिगत दुर्गानगर, मुखिया गली, कमलदास कुटिया, बैकुण्ठ धाम, कैलाश गली व पावन धाम मार्ग पर कीटनाशक दवाओं व धुएं के छिड़काव की अत्यन्त आवश्यकता है।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि साथ ही वार्ड नं. 3 दुर्गानगर, भूपतवाला में आगामी वर्षाकाल के दृष्टिगत संभावित जल भराव के निराकरण हेतु नालों की सफाई होना जनहित में जरूरी है। जिनमें आनन्द आश्रम से लेकर गोकुल धाम तक, वैदिक मोहन आश्रम से लेकर राम मंदिर तक, खन्ना पैलेस होटल से लेकर मैगो होटल हाईवे तक, दुर्गानगर से प्रारम्भ होकर नगली बेला होते हुए लोकनाथ घाट के सामने तक, कल्याण कमल आश्रम मुखिया गली से प्रारम्भ होकर लोकनाथ घाट तक नालों की शीघ्र सफाई की जाये।
नि0 पार्षद प्रशांत ने कहा कि कनखल क्षेत्र में भी क्षेत्रवासी व आने वाले तीर्थयात्री गंदगी व मच्छरों से परेशान हैं। विशेष अभियान चलाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व नालों की सफाई प्रारम्भ होनी चाहिए।
सहायक नगर आयुक्त श्यामसुन्दर ने कहा कि जनहित के इस विषयों पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, व्यापारी नेता संजय पाल, दिनेश शर्मा, रूपेश शर्मा, सुखेन्द्र तोमर, आशू आहूजा, सतीश पाल, हंसराज आहूजा, दीपक पंत, नरेश पाल, नाथीराम प्रजापति, विक्की प्रजापति, राघव ठाकुर, सोनू पंडित, आदित्य यादव, गोपी सैनी, रवि पाण्डेय, विनोद पाठक, छोटू पाल समेत अनेक भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *