मुस्लिम फंड संचालक के सहकारी बैंक के लाॅकर से मिले 65 तोला सोने के आभूषण

Crime
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 9 फरवरी। ज्वालापुर में हुए मुस्लिम फंड घोटाले की जांच कर रही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजे गए फंड संचालक अब्बदुल रज्जाक को कस्टडी रिमांड पर लेकर जिला सहकारी बैंक के लाॅकर में रखे गये 65 तोला सोने के आभूषण बरामद किए हैं। बरामद आभूषण फंड के खाताधारकों द्वारा अब्दुल रज्जाक के पास गिरवी रखे गए थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों चर्चा में आए मुस्लिम फंड का संचालक अब्दुल रज्जाक लोगों के करोड़ों रूपए लेकर फरार हो गया था।

खाताधारकों की शिकायत पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर अब्दुल रज्जाक, नसीम उर्फ मुन्ना व मशरूर को गिरफ्तार किया था। पुलिस की जांच पड़ताल में अब्दुल रज्जाक ने बताया था कि नसीम व मशरूर ने पुराने नोट बदलने और विदेश से करोड़ों रूपए का फंड दिलाने के नाम पर उससे मोटी रकम ऐंठी हैं। उसने खातधारकों द्वारा फंड में जमा कराए गए पैसे इन लोगों को दिए थे। इसके अलावा फंड में जमा करायी गयी रकम से बनायी गयी संपत्ति बेचकर भी पैसे दिए थे। दिया गया पैसा वापस नहीं मिलने पर वह फरार हो गया था।

इस संबंध में पुलिस जांच में कई लोगों के सामने आए हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि अब्दुल रज्जाक की निशानदेही पर सहकारी बैंक के लाॅकर से 65 तोला सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *