विडियो:-नरेश शर्मा बने पंचपुरी आॕटो विक्रम महासंघ के अध्यक्ष

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 16 जुलाई। भाजपा नेता नरेश शर्मा को पंचपुरी आॅटो विक्रम महासंघ का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। नवगठित कार्यकारिणी में पवन अरोड़ा कार्यकारी अध्यक्ष, नवेज अंसारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आदेश पंडित प्रवक्ता महामंत्री, पंकज चौहान व बिन्दरपाल सचिव, विक्की अरोड़ा, रामकुमार व पप्पन गोसांई उपाध्यक्ष, सुरेश राणा कोषाध्यक्ष, राजेश भट्ट व सुदामा उप कोषाध्यक्ष, हरिओम झा, देशराज सैनी वरिष्ठ सलाहकार कार्डिनेटर, राकेश जाटव, चंडी प्रसाद, सुशील चौहान, विनीत चौहान संगठन मंत्री तथा महावीर, प्रिंस लोहट, सतीश कुमार, इसरार अंसारी, आरपी मोमी, आनन्द कुमार, नीटू चौधरी, सत्यप्रकाश ध्यानी, बाबू सिंह, सोमदत्त, विकास, राकेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए गए हैं।

इस दौरान पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि आॅटो विक्रम महासंघ के हितों को लेकर काम किया जाएगा। चालको व मालिकों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रयास तेज किए जाएंगे। नरेश शर्मा ने कहा कि एआरटीओ, पुलिस से संबंधित कार्यो को भी मिलजुल कर हल करने के प्रयास किए जाएंगे। संगठन को पहचान दिलाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को समय समय पर महासंघ के नियमों की भी जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि धर्मनगरी में बाहर से आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं आॅटो विक्रम महासंघ के द्वारा प्रदान की जाएंगी। यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण आॅटो विक्रम महासंघ के मालिक व चालक आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं।

उसके बावजूद भी प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन भी आॅटो विक्रम महासंघ के चालक मालिकों द्वारा किया जाता रहा है। पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ संगठित होकर काम किया जाएगा। कार्यकारी अध्यक्ष पवन अरोड़ा ने कहा कि अध्यक्ष नरेश शर्मा आॅटो विक्रम चालकों के हितों में अपना योगदान देंगे। समस्याओं का समय रहते समाधान किया जाना ही महासंघ के लिए बड़ी उपलब्धि होगा। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष व कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *