नशे की लत से दूर रहे युवा वर्ग-राव फरमान अली

Haridwar News
Spread the love


राहत अंंसारी

हरिद्वार, 29 जून। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा व ड्रग्स उन्मूलन तथा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत ग्राम सलेमपुर में सद्भावना स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान युवाओं तथा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राव फरमान अली एडवोकेट ने कहा कि नशे की लत बेहद खराब हैं। युवा वर्ग को इसके प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। आजकल नशे का प्रचलन जोरो पर है।

किशोरावस्था व युवावस्था में अच्छे बुरे की ज्यादा पहचान नहीं होने की वजह से युवा वर्ग आसानी से नशे की लत का शिकार हो जाते हैं। नशा शरीर को खोखला कर देता है। नशे का शिकार होने पर व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर भी कमजोर हो जाता है। कई प्रकार के रोग शरीर को घेर लेते हैं। इसलिए युवा वर्ग को नशे से बचकर रहना चाहिए। चौकी इंचार्ज प्रवीण रावत ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है।

युवा वर्ग नशे की लत से दूर रहें। स्वयं को नशे की लत से बचाने के साथ अपने आसपास के परिवेश में भी ध्यान रखें कि उनका कोई साथी नशे की गिरफ्त में तो नही आ गया है। यदि कोई नशे की लत का शिकार है तो उसे समझा कर जागरूक करें।

युवा नेता राव हामिद ने कहा कि युवा ही राष्ट्र निर्माण के स्तम्भ हैं। सभी युवा साथी स्वयं नशे से दूर रहने के साथ दूसरों को भी नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *