पत्रकारिता दिवस पर नेशनलिस्ट यूनियन आॕफ जर्नलिस्ट करेगी सेमीनार का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 28 मई। उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक नई पहल करते हुए उत्तराखंड के गढ़वाल एवं कुमाऊँ मंडल में एक-एक विश्वविद्यालयों के साथ मिल कर संयुक्त रूप से पत्रकारिता के अलग-अलग विषयों पर सेमीनार का आयोजन कर रही है। हरिद्वार में यह आयोजन उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में किया जा रहा है। जबकि हल्द्वानी में यह आयोजन उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहा है।

नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के संरक्षक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य त्रिलोक चन्द्र भट्ट की यह परिकल्पना थी कि संगठन स्तर पर गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल में पत्रकारिता का पाठ्यक्रम संचालित करने वाले विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर एक ऐसी पहल की जाए। जिससे पत्रकारिता के विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों के सानिध्य में कुछ नया जानने का सीखने का अवसर मिले। इसी क्रम में हरिद्वार में उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के साथ मिल कर हिंदी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार 29 मई को उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के डिजिटल सभागार में सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है।

भट्ट ने बताया कि कुमाऊं मंडल में उनकी संस्था और उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से हल्द्वानी में 30 मई को यूनियन के संरक्षक डा.दिनेश जोशी की अध्यक्षता में सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो.आर.सी.मिश्रा मुख्य अतिथि और नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक विशिष्ट अतिथि होंगे।

जबकि आईआईएमसी दिल्ली के डीन प्रो.गोविन्द सिंह, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रो.वी.आर. गुप्ता, कुमांऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से गिरीश रंजन तिवारी, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय से डा.राकेश रयाल, शोध निदेशक डा.गिरजाशंकर पाण्डे और उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग से राजेन्द्र क्वीरा वक्ता होंगे। हरिद्वार में संस्कृत विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डा.धीरज शुक्ला, एवं नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की ओर से श्रीमती सुदेश आर्या सेमीनार की संयोजक हैं। संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति के निजी सचिव मनोज गहतोड़ी ने बताया कि रविवार अपराह्न 2 बजे से आयोजित हो रहे इस सेमीनार में उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.देवीप्रसाद त्रिपाठी मुख्य अतिथि होंगे।

जबकि स्टार स्पोर्ट्स मुंबई के रिपोर्टर एवं एंकर सूरज मलासी, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर एव बीएचईएल रानीपुर के विधायक आदेश चौहान तथा एसएमजेएन पीजी कालेज के प्राचार्य सुनील बत्रा विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डा.सुनील जोशी करेंगे। इस अवसर पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की ओर से वरिष्ठ पत्रकारों और पत्रकारिता के मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *