अनुष्ठान के प्रभाव से दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा-स्वामी डा. गायत्री गिरी

Dharm
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 30 अगस्त। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधायक मदन कौशिक ने सन्यास रोड़ कनखल स्थित स्वरूपानंद सन्यास आश्रम पहुंचकर उत्तराखंड में आ रही आपदाओं को दूर करने व विश्व शांति के लिए आयोजित अनुष्ठान में भाग लिया। त्रिवेंद्र सिंह रावत व मदन कौशिक ने भगवान बद्रीनाथ व भगवान केदारनाथ की पूजा अर्चना की और उत्तराखंड की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की और आश्रम की परमाध्यक्ष स्वामी डा.गायत्री गिरी व स्वामी शरद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया। स्वरूपानंद सन्यास आश्रम की परमाध्यक्ष स्वामी डा.गायत्री गिरी ने शॉल ओढ़ाकर व रूद्राक्ष की माला भेंटकर त्रिवेंद्र सिंह रावत व मदन कौशिक का स्वागत किया।

स्वामी डा.गायत्री गिरी ने कहा कि उत्तराखंड संत महापुरूषों की तपस्थली है। निर्मल जल के समान जीवन व्यतीत करने वाले संत सदैव समाज कल्याण के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने कहा कि संतों के सानिध्य में आयोजित अनुष्ठान समाज के कल्याण के लिए होते हैं। नकारात्मक ऊर्जा की सक्रियता के चलते उत्तराखंड को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। अनुष्ठान के प्रभाव से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी और सकारात्मक वातावरण बनेगा।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है।

संत महापुरूषों द्वारा किए जा रहे अनुष्ठान के प्रभाव से राज्य को आपदाओं से राहत मिलेगी और राज्य में सुख समृद्धि का वातावरण बनेगा। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि डा.गायत्री गिरी युवा और विद्वान संत हैं। उनके सानिध्य में आयोजित अनुष्ठान से उत्पन्न सकरात्मक ऊर्जा से राज्य का कल्याण होगा। स्वामी डा.गायत्री गिरी ने कहा कि उत्तराखंड संत महापुरूषों की तपस्थली है। संतों के सानिध्य में आयोजित अनुष्ठान सदैव कल्याणकारी होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *