यूकेडी की ग्राम रावली महदूद कार्यकारिणी घोषित

Haridwar News Politics
Spread the love

तनवीर/कमल खडका

हरिद्वार, 6 अगस्त। यूकेडी जिला अध्यक्ष राजीव देशवाल ने ग्राम रावली महदूद कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए संदीप कुमार को ग्राम अध्यक्ष, राज को उपाध्यक्ष, रवि कुमार को महामंत्री तथा देवेंद्र कुमार को सचिव मनोनीत किया है। इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र वशिष्ठ ने कहा कि जनपद में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उत्तराखण्ड क्रांति दल बढ़चढ़ कर भाग लेगा और जिले में यूकेडी का परचम लहरायेगा।

जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल ने कहा कि रावली महदूद से गांव गांव उक्रांद मिशन 2022 के पहले चरण का शुभारम्भ किया गया है। जनपद के प्रत्येक ग्राम में इकाईयां का गठन दल को मजबूत बनाया जाएगा। राजीव देशवाल ने कहा कि हरिद्वार जिले के किसानों को आजतक मूल निवासी नहीं माना गया है। जिस कारण प्रदेश सरकार द्वारा मिलने वाले लाभों से यहां के किसान वंचित हैं। किसानो से उक्रांद से जुड़ने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वे उत्तराखण्ड क्रांति दल किसानों के हित में किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा।

ग्राम रावली मह्दूद अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि रावली महदूद के हितों की हमेशा अनदेखी की गयी। वे निष्ठा पूर्वक जिम्मेदारी को निभाते हुए ग्रामवासियों के हितों और समग्र विकास के लिये तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर दल के केन्द्रीय महामंत्री चैधरी बृजबीर सिंह, केंद्रीय संगठन मंत्री एमडी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत खुराना, शशांक सिंह, सचिन चैहान, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, विशाल आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *