निस्वार्थ भाव से सेवा में जुटे हैं पार्षद अनिरूद्ध भाटी

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 26 मई। उत्तरी हरिद्वार स्थित भूपतवाला क्षेत्र में कल शाम श्रीरामलीला समिति भूपतवाला के महामंत्री अमित गुप्ता द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किया गया था कि एक मृत अवस्था में भैंस सर्वानन्द घाट गंगाजी के मध्य पड़ी हुई है जिससे गंगा जी का जल दूषित हो रहा था लेकिन गंगा जी को साफ करने वाली व बड़ी-बड़ी बातें करने वाली संस्थाओं ने इस पोस्ट पर कोई ध्यान नहीं दिया तो वहीं दूसरी ओर हरिद्वार के लोकप्रिय पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने गंगाजी में मृत अवस्था में पड़ी भैंस के पोस्ट का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तुरंत अपने साथियों सहित सर्वानन्द घाट जाकर मृतक अवस्था में गंगा जी में पड़ी भैंस को देखा जिससे गंगाजी में प्रदूषण हो रहा था।

इस बाबत पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने बताया कि उन्होंने संज्ञान लेते हुए प्रातः 6 बजे अपने साथियों सहित सर्वानन्द घाट पहुंच कर उन्होंने तुरन्त पुलिस चैकी खड़खड़ी प्रभारी विजय प्रकाश को सूचित किया तथा नगर निगम के अधिकारियों से वार्ता कर क्षेत्रीय सफाई नायक गोपाल को उनकी टीम के साथ मौके पर बुलाया। साथ ही अनिरूद्ध भाटी ने वहां पर पुल निर्माण का कार्य कर रही एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता कर बड़ी जेसीबी व क्रेन मंगवाकर बेल्ट बंधवाकर गंगाजी के बीच से मृतक भैंस को गंगाजी से बाहर निकलवाया। साथ ही केआरएल से वार्ता कर तुरन्त वाहन मंगवाकर भैंस के शव का अन्तिम संस्कार करवाया गया। यही नहीं ईद के वाले दिन जब सरकारी छुट्टी थी तब भी सर्वानन्द घाट के पास एक गाय की मृत्यु करंट लगने से हो गयी थी। तब भी अनिरूद्ध भाटी ने तुरन्त नगर निगम व केआरएल की टीम को बुलाकर मृत गाय को सड़क से हटवाकर अपना गौसेवा का धर्म निभाते हुए गाय का अन्तिम संस्कार की व्यवस्था करवायी।

गंगा पुत्र व गौसेवक होने की बड़ी-बड़ी बाते करने वाले लोगों का ध्यान इस ओर नहीं गया तो वहीं दूसरी ओर उत्तरी हरिद्वार के लोकप्रिय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने गंगा पुत्र व गौभक्त होने का धर्म निभाते हुए गंगाजी के बीच से मृतक भैंस को निकलवाया व करंट से मृत हुई गाय का अंतिम संस्कार करवाकर अपना धर्म निभाया। जब-जब क्षेत्र में समस्याएं पैदा होती हैं तो समाजसेवी पार्षद अनिरुद्ध भाटी बिना किसी भेदभाव के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो जाते हैं। उत्तरी हरिद्वार के लोगों का यह भी कहना है कि गरीबों की लाठी अनिरुद्ध भाटी। देर रात्रि जहां आप दुर्गानगर में चिकित्सा टीम व पुलिस टीम के साथ बाहर से आये हुए क्षेत्रवासियों को क्वांरटीन करवा रहे हैं तो असहाय, निर्बल व जरूरतमंदों लोगों की निस्वार्थ सेवा में जुटे हुए हैं।

ऐसे समाजसेवी पार्षद अनिरूद्ध भाटी जिनके वार्ड में भी सर्वानन्द घाट नहीं आता मात्र अमित गुप्ता जी की पोस्ट पढ़कर भैंस निकलवाने में जुट गये जिससे साबित होता है कि वह सच्चे जनसेवक होने के साथ-साथ युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत भी हैं। पार्षद अनिरूद्ध भाटी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु रात-दिन तत्पर रहते हैं। यह शिक्षा उन्हें अपने पिता वरिष्ठ समाजसेवी, पर्यावरणविद् व पत्रकार स्व. दुर्गाशंकर भाटी जी से मिली है। इस मौके पर उनके साथ अमित गुप्ता, गगन यादव, प्रमोद पाल, सोनू शर्मा, भारत नन्दा, नीरज शर्मा, दिनेश शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा, संदीप गोस्वामी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *