बाजार खोलने का समय सवेरे सात से एक बजे करने की मांग की

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 26 मई। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने हरिद्वार में बढ़ते कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी से बाजार खोलने का समय पूर्व की भांति सवेरे 7 से दोपहर 1 बजे तक करने की मांग की है। जिला अधिकारी को लिखे पत्र में सुनील सेठी ने कहा है कि लाॅकडाउन के चैथे चरण में प्रशासन ने राहत प्रदान करते हुए बाजार खोलने का समय सवेरे 7 बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित किया है। लेकिन भारी गर्मी व धूप के चलते ग्राहक दुकानों पर नहीं आ रहे हैं।

छूट का फायदा उठाते हुए लोग बेवजह सड़कों पर घूमते रहते हैं। बहुत से लोग लोकडाउन का उलंघन कर सभी की जान को खतरे में डालने का कार्य कर रहे हैं। जो लोकडाउन की छूट के बाद बेवजह ही बाहर निकलते रहते है। जिससे भविष्य के लिए बड़ा खतरा खड़ा हो सकता है। लाॅकडाउन की छूट के बाद के समय का सख्ती से पालन करवाया जाना भी जरूरी है। सुनील सेठी ने आम जनता से भी अपील की है कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बेवजह बाहर न निकले। व्यापारी भी अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग करें। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *