महादलित परिसंघ ने किया पुलिसकर्मियों व सफाई कर्मचारियों का स्वागत

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 12 मई। महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश बादल के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर स्थित कृषि उत्पादन मण्डी समिति पहुंचकर पुलिसकर्मियों व सफाईकर्मियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया तथा फल वितरित किए। इस दौरान राजेश बादल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से देश के नागरिकों को बचाने में पुलिसकर्मी व सफाई कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में उनका उत्साहवर्द्धन किया जाना जरूरी है। सभी की सहभागिता से ही मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा बने कोरोना वायरस को हराया जा सकता है।

संजय कुमार ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में हैं। भारत में अब तक हजारों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसके बावजूद अपने परिवार व खुद को जोखिम में डालकर डयूटी कर रहे पुलिसकर्मी व सफाई कर्मचारियों के हौसले को महादलित परिसंघ सलाम करता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है। लाॅकडाउन का पालन करते हुए सरकार व चिकित्सकों के दिशा निर्देशों का पालन करें। बिना वजह बाहर ना निकलें। बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं। मास्क अवश्य पहनें। सतर्कता व नियमों के पालन से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है।

मण्डी समिति व्यापारी संघ के प्रधान जोगेंद्र कुमार माटा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मियों व सफाईकर्मियों का सम्मान किया जाना प्रशसंनीय है। कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी व सफाईकर्मियों का हौसला बढ़ाए जाने की जरूरत है। जान जोखिम में डालकर कर्मचारी बेहतर सेवाएं दे रहें हैं। इस दौरान सुनील कुमार खैरवाल, दीपक कुमार, पप्पू वाल्मिीकि, काला, ममता, संजय पारचा, ममता बादल आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *