तनवीर
नशे पर रोक, गरीब बच्चों की शिक्षा और कल्याण के लिए कदम उठाने तथा कृषि भूमि के आवासीय में परिवर्तन पर रोक लगाने की मांग
हरिद्वार, 10 जून। द ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट के नेतृत्व में एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी मयूर दीक्षित से मिलकर उनका अभिनन्दन और स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था की और तीन सूत्रीय मांग पत्र भी जिलाधिकारी दिया गया। मांग पत्र में नशे पर रोक लगाने, गरीब बच्चों की शिक्षा और कल्याण के लिए प्रभावी कदम उठाने और कृषि भूमि को आवासीय भूमि में परिवर्तन करने पर रोक लगाने की मांग शामिल हैं।
एडवोकेट अनूप भारद्वाज ने कहा कि जगह-जगह नशा बिकने से युवा पीढ़ी नशे की लत का शिकार हो रही है। नशे की खुलेआम बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस के साथ प्रशासन को भी कठोर कदम उठाने चाहिए। गरीब बच्चो की शिक्षा और कल्याण पर ध्यान देते हुए अभियान चलाया जाए तथा पर्यावरण ओर आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कृषि भूमि को आवासीय भूमि में परिवर्तन करने पर रोक लगायी जाए। भू माफियाओं पर शिकंजा कसा जाए।
जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में शिवाकांत पाठक, एसोसिएशन के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु सैनी, जिला अध्यक्ष सुधांशु जोशी, जिला उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, प्रदेश संगठन मंत्री सोहनलाल ऊर्फ सोम, राजेंद्र जिंदल, जिला सचिव पवन कुमार, जिला उप सचिव रविंद्र कुमार, मानव अधिकार कार्यकर्ता हिमांशु सरीन एडवोकेट, रणविजय, मोहसिन अली शामिल रहे।