तनवीर
हरिद्वार, 10 जून। समाजसेवी रवि बजाज डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन चुने गए हैं। मध्य हरिद्वार स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से चेयरमैन चुने गए रवि बजाज का एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। सभी का आभार व्यक्त करते हुए रवि बजाज ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक पालन करते बास्केटबॉल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के हित में काम करेंगे।
उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने नवनियुक्त चेयरमैन रवि बजाज को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि अक्टूबर में देहरादून में अंडर-14 नेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां जारी हैं। राज्य में राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के आयोजन से बास्केटबॉल के प्रति युवाओं का रूझान बढ़ेगा। विकास तिवारी ने बताया नेशनल टूर्नामेंट के बाद हरिद्वार में बालक बालिकाओं की इनविटेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में 14 टीम भाग लेंगे। जिनमें 8 टीम बालक वर्ग में और 6 टीम बालिका वर्ग में प्रतिभाग करेंगी।
जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैयर, सचिव संजय चौहान ने कहा कि उत्तराखंड सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कदम उठा रही हैं। खेल और खिलाड़ियों के हित में सरकार ने कई योजनाएं भी लागू की हैं। जिसका परिणाम है कि विभिन्न खेलों में राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बास्केटबॉल के प्रति भी युवाओं में रूझान लगातार बढ़ रहा है। कई प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आए हैं। बैठक में मुख्य संरक्षक संजय चतुर्वेदी, अजय मलिक, बलराम कपूर, आलोक सिंह, अविनाश झा, शिवम आहूजा, योगेश शर्मा, अंकुश रोहिला, सुनील गुप्ता सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे।