विडियो :-पुराने नोटो की करेंसी बड़ी मात्रा में एसटीएफ ने पकड़ी,7 गिरफ्तार

Crime
Spread the love

राहत अंसारी

विधानसभा चुनाव के बीच उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की नकदी पकड़ी है। ये रकम पुराने नोटों की है,जो कि 500 ओर 1000 के है जिसे बदलने के लिए लाया गया था।
पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड एसटीएफ की एक टीम को हरिद्वार में पुरानी करेंसी के बदले नए नोट बदलने की सूचना मिल रही थी। जिस पर एसटीएफ ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया हुआ था।

शनिवार देर शाम एसटीएफ के इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम की अगुवाई में एक टीम ने मध्य हरिद्वार की एक कॉलोनी में छापा मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से नोटबंदी से पहले चलने वाले करीब 4 करोड रुपए 45 लाख के पुराने नोट बरामद हुए हैं। सभी नोट 500 और1000 के हैं। बरामद रकम चार करोड़ ज्यादा की है।देर रात तक पुलिस नोट की गिनती मे जुटी रही है।

वही गिरफ्तार 7 आरोपियों में तीन स्थानीय और चार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और अमरोहा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। जांच में सामने आया है कि यह गैंग आरबीआई के किसी अधिकारी के संपर्क में था।जिसकी मदद से वह पुरानी करेंसी बदलने का नेटवर्क संचालित कर रहा था। जांच मे पुलिस को पता चला कि 5 करोड की एवज में एक करोड़ की नई करेंसी मिलनी थी। जिसकी एवज में आरोपियों को कमीशन मिलना था।

पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है क्या है पकड़े गए आरोपियों में यशवीर सिंह पुत्र रामसिंह निवासी हरिपुर कला, अरविंद वर्मा पुत्र दयाचंद वर्मा निवासी ग्राम काला कुआं अमरोहा, आबिद अली पुत्र अजीज अहमद ग्राम सैदपुर, सोमपाल सिंह पुत्र कन्हैयालाल रेलवे स्टेशन रोड बिलारी मुरादाबाद, विकास गुप्ता पुत्र त्रिलोक नाथ गुप्ता निवासी खेड़ी खुर्द श्यामपुर ऋषिकेश ,राजेंद्र पुत्र प्रिंस लाल शास्त्री स्टेशन रोड बिलारी जनपद मुरादाबाद, रुपेश निवासी जगजीतपुर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *