वीर बाल दिवस पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने किया वीर साहिबजादों को नमन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

तनवीर
हरिद्वार, 26 दिसम्बर। वीर बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गुरुद्वारा सिंह सभा हरिद्वार पहुंचकर शब्द कीर्तन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादो बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को उनके बलिदान दिवस पर नमन किया। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि वीर साहिबजादो का सर्वोच्च बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा हेतु सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है। देश आज पहला वीर बाल दिवस मना रहा है। यह राष्ट्र के लिए एक नई शुरुआत का दिन है। जब हम सभी अतीत मे दिए गए बलिदानों के लिए अपने सर झुकाने के लिए एक साथ मिलकर आगे आते हैं। वीर बाल दिवस भाव से भरा और अनंत प्रेरणा का स्रोत भी है। वीर बाल दिवस हमें देश के सम्मान की रक्षा के लिए 10 सिख गुरुओं के महान योगदान और सिख परंपरा के बलिदान का सदैव स्मरण कराएगा।

इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, रानीपुर विधायक आदेश चैहान, जिला महामंत्री आशु चैधरी, जिला उपाध्यक्ष रश्मि चैहान, जितेंद्र चैधरी, आभा शर्मा, रजनी वर्मा, सचिन शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग, मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर, विनीत जोली, अनिरुद्ध भाटी, अनिल अरोड़ा, प्रीति गुप्ता, शीतल पुंडीर, सोनिया अरोड़ा, सुनील सैनी, राजीव भट्ट, अंजना चड्ढा, अरुण आर्य, निशा नौडियाल, संजय चोपड़ा, महंत जगदीप शास्त्री, हरदीप सिंह मनमोहन सिंह, रमणीक सिंह, हरमोहन सिंह, ज्ञानी प्रहलाद सिंह, रजवंत कौर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *