स्वास्तिक संकल्प संस्था ने की आॕनलाईन जुआ व अवैध नशे का कारोबार बंद कराने की मांग

Crime
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 17 जून। स्वास्तिक संकल्प संस्था ने लखपत सिंह बुटौला सप्तऋषि चौकी प्रभारी हरिद्वार को आॅनलाईन जुआ व अवैध नशे के विरोध में ज्ञापन सौंपा तथा तीर्थनगरी हरिद्वार में तेजी से अपने पैर पसार रहे अवैध नशे व आॅनलाईन जुए पर अंकुश लगाने हेतु निष्पक्ष जांच कर अपराधियों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की। इस अवसर पर स्वास्तिक संकल्प संस्था के अध्यक्ष चेतन चौबे ने कहा कि तीर्थनगरी हरिद्वार में आॅनलाईन जुआ, स्मैक, सुल्फा, गांजा, शराब आदि नशे का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है। जिससे सम्पूर्ण जनमानस व मुख्यतः युवा वर्गों में इसका खासा दुष्प्रभाव देखा जा रहा है।

यहां तक कि स्कूली बच्चे भी इससे बच नहीं सके हैं। जिसके कारण उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। इसकी रोकथाम हेतु जनहित में आॅनलाईन जुआ व अवैध नशे के कारोबार पर अति शीघ्र लगाम लगनी चाहिए। इस मौके पर चैकी प्रभारी लखपत सिंह बुटौला ने इस संदर्भ में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया व समस्त अभिभावकों से आवाह्न करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों के साथ मित्र की भांति व्यवहार करें व बच्चे की संगति पर विशेष ध्यान दें।

साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी अपने आस-पास होने वाले आॅनलाईन जुए व अवैध नशे की सूचना स्वास्तिक संकल्प संस्था या पुलिस प्रशासन को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष चेतन चैबे, महासचिव अमित विक्रम गिरि, मनोज निषाद, हिमांशु वर्मा, मोनू गिरि, पवन शर्मा, कपिल जौनसारी, राणा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *