आरएसएस पदाधिकारियों ने किया सफाई कर्मचारियों को सम्मानित

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 11 अप्रैल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सेवाधाम आर्य नगर ज्वालापुर स्थित कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों का माल्यार्पण व फूलों की वर्षा कर स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख (पश्चिम उत्तर-प्रदेश) पदम सिंह ने कहा कि भारतीय, धर्म-संस्कृति परम्पराओं का पुनः जागरण हो गया है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पुलिस, चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों व सफाई कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सफाई कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे इस योगदान से समाज सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिस प्रकार सफाई कर्मचारी तन, मन, धन से अपने प्राणों की रक्षा किए बगैर अपने कार्य में जुटे हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी समाज हित में जो सेवा कर रहा है।

उसका ऋण समाज कभी नहीं उतार सकता। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी एक मां की तरह समाज की सुरक्षा कर रहे है। खुद अपनेे जीवन को संकट में डाल कर सफाई व्यवस्था को बनाये रखा है। उन्होंने कहा कि आज अन्न-जल तो समाज के दूसरे स्तम्भ कर रहे है। लेकिन साफ, सफाई-स्वच्छता का जिम्मा सफाई कमर्चारियों पर ही है। सफाई कर्मचारी वन्दनीय हैं। इनका उपकार समाज कभी नही चुका सकेगा। पदम सिंह ने पीएम मोदी के प्रयासों की सहराना करते हुए कहा कि पिछले वर्ष प्रयागराज कुम्भ के समापन पर भी पीएम मोदी ने सफाई कर्मचारियों का आभार प्रकट किया था।

22 मार्च को भी कोरोना फाइटरों के लिए थाली-ताली बजवा कर सभी का सम्मान किया था। प्रान्त प्रचारक युद्ववीर ने कहा कि सफाई कर्मचारी वास्तव में समाज का वो महत्वपूर्ण अंग है जो निस्वार्थ भाव से समाज द्वारा फैलाई गन्दगी को साफ करने का काम करता है। ऐसे सभी साथियों का सम्मान करने से हम खुद को सम्म्मनित महसूस करते है। स्वागत करने वालो में संघ के विभाग प्रचारक शरद कुमार, जिला प्रचारक अमित कुमार, प्रभात, जसवंत, मोनू त्यागी, राजकुमार, अमित शर्मा, अमित त्यागी, नितिन चैहान, मनीष, विक्रम, डा.विनोद, उज्ज्वल, माणिक, कार्तिक कान्हा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *