विडियो :-भभूतावाला बाग में घरों के सामने इकठ्ठा हो रहा पानी

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका
हरिद्वार, 17 जनवरी। भभूतावाला बाग शिव मंदिर वाली गली में 3 दिन पहले बनाई गई सड़क को लेकर बाबू सिंह, संजीव शर्मा व कमल खड़का ने नाराजगी जताते हुए बताया कि पूरी गली में सड़क तो बना दी गयी। लेकिन सड़क निर्माण सही तरीके से नहीं होने की वजह से गली में पानी भर रहा है। गली में भर रहा पानी निर्मल रानी शर्मा, गीतादेवी व रश्मि शर्मा के घर के आगे इकट्ठा हो गया है। गीता देवी ने बताया कि उन्होंने पार्षद प्रतिनिधि राकेश नोडियाल व सड़क बनाने वाले ठेकेदार को अवगत करवाया था कि गली का पानी हमारे घर के आगे इकठ्ठा हो गया है।

इसलिए पानी की निकासी का उपाय जल्द से जल्द किया जाए। रश्मि ने बताया कि गली में पानी भरने की समस्या पहले भी थी। सड़क बनाते समय इसका ध्यान नहीं रखा गया। सड़क बनने के बाद से ही पानी हमारे घरों के सामने जमा हो रहा है। बरसात के दिनों में जब ज्यादा बरसात होगी तो बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है। प्रशासन व क्षेत्रीय पार्षद को इसके उपाय के लिए अभी से सोचना चाहिए। यदि पानी निकासी का इंतजाम नहीं किया गया तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

सपना ने बताया कि गली में आधी सड़क का लेवल ऊंचा कर दिया गया है। पानी निकासी के लिए ढाल बनायी जानी चाहिए थी। लेकिन ढाल नहीं होने के कारण गली का पानी हमारे घर के आगे इकट्ठा हो रहा है। पानी से दुर्गन्ध उठ रही है जिससे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साफ सफाई व कपड़े आदि धोने के बाद घरों से निकलने वाला पानी सीधे गली में घरों के सामने इकठ्ठा हो रहा है। जिससे बड़े व बच्चों सहित सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *