न्याय पंचायत लालढांग के ग्राम प्रधानों ने विकास कार्यो में पूर्व कैबिनेट मंत्री से मांगा सहयोग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 15 दिसम्बर। न्याय पंचायत लालढांग से संबंधित ग्राम सभाओं के प्रधान और प्रतिनिधियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने में सहयोग की मांग की। स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। बृहस्पतिवार को वेद मंदिर आश्रम में लालढांग नया पंचायत से संबंधित कई ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक ने क्षेत्र में विकास बाधित कर दिया है।

9 माह से क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है। विकास कार्य नहीं होने से परेशान जनता उनसे उम्मीद लगाए हुए हैं। बताया कि बरसात के बाद गांवों के संपर्क मार्ग बदहाल हो गए हैं। जंगली जानवरों से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है। तटबंध बनने से पानी में कटाव कर दिया था, उससे बचाव के लिए भी कोई काम नहीं हो रहा है। गांवों में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पेयजल टंकियों के काम भी अटके हुए हैं। ग्रामीणों को शुद्ध जल उपलब्ध हो सके। इसके लिए समय पर काम कराने की जरूरत है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्राम प्रधानों को समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विकास के लिए कटिबद्ध है

। जल्द ही सड़को, बिजली, पानी आदि आदि समस्याओं के समाधान के लिए काम शुरू हो जाएगा। मुलाकात करने वालों में गाजीवाली के ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी, श्यामपुर के योगेश चैहान, विकास कुमार, सज्जनपुर के सुनील पाल, दूधिया दयालवाला के यशपाल सिंह, गैंडीखाता के जितेंद्र पोखरियाल आदि ग्राम प्रधान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *