पानी नहीं आने से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 11 जून। जगजीतपुर स्थित वार्ड 58 की राजा गार्डन कालोनी के फेस 3 में पानी का संकट गहरा रहा है। स्थानीय लोगों ने बाल्टियां, बर्तन लेकर पानी की टंकी के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारी गेट पर ताला लगाकर भाग गए। स्थानीय निवासियों ने मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा को मौके पर बुलाकर समस्या से अवगत कराया। महिलाओं का आरोप है कि पिछले 20 दिनों से समस्या बनी हुई है। कोई सुनवाई नहीं हो रही। अशोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने नए वार्ड तो बना दिए लेकिन लोगो की समस्याएं दूर नही कर रही है।

विधायक आदेश चौहान जनता की समस्याओं के प्रति जागरूक नहीं हैं। गर्मी में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। लेकिन शासन प्रशासन समस्या दूर नही कर रहा। मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा ने कहा कि मूलभूत आवश्यकता को भी पूरा करने में भाजपा फेल है। लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। महिलाएं बच्चे गर्मी में पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। रानीपुर विधायक आदेश चैहान अनेकों योजनाओं के उद्घाटन तो कर चुके हैं।

लेकिन जगजीतपुर के जल संकट का कोई समाधान उनके द्वारा नहीं किया गया है। डबल इंजन सरकार विकास के दावे तो करती है। लेकिन विकास होता कहीं नजर नहीं आ रहा है। ललिता तनेजा, सुमित भाटिया ने कहा कि प्रत्येक वर्ष पानी की समस्या होती है। बार बार अधिकारियों को अवगत करवाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। जब सुविधा नहीं देनी है तो निगम क्षेत्र से अलग कर दिया जाए। लीलावती, बलवंत ने कहा कि पानी नहीं आने पर टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं।

धीरे धीरे आबादी बढ़ रही है। जिसके कारण पानी के कनेक्शन भी बढ़ रहे हैं। नई टंकियां बनाई जाए जिससे सभी को पानी मिले। जब भी टंकी पर कर्मचारी को समस्या बताने आओ तो ताला लगा होता है। इस अवसर पर संजीव गुर्जर, ओम प्रकाश, फूलो देवी, किरण, रानी, सुदेश, संतलेश, मीरा, सोनी, सपना, अजय शर्मा, अनूप पासवान, अंशु, संजय, चंद्रेश, वीरवती, सुनील, दिवाकर, गिरीश, सिंगला, कमला, लीलावती, सुनील कुमार, संगम शर्मा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *