बड़ी सफलता:- मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप, दस हजार प्रतिबंध गोलियों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Crime
Spread the love

नशे के सौदागरों पर प्रहार,

हरिद्वार:-एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर नशे व नशे के सौदागरों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने की सख्त कार्यवाही ।मुखबिर की सूचना पर 3 तस्कर दो मोटर साईकिलों में सवार होकर दो गत्तो के डिब्बों में नशे के कैपसूल लेकर तेल्लीवाला की तरफ से रेलवे स्टेशन रूड़की से होते हुए कलियर की तरफ जायेंगे। और स्टेशन के पास साउथ प्रीत विहार तिराहे पर डीलिंग होने वाली है।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा प्रीत विहार तिराहे पर चेकिंग अभियान चलते हुए तीनों तस्करों को दबोच लिया। तस्कर दो मोटरसाइकिलों पर सवार थे।जिनका नाम वकार खान, रईस अहमद और दिलशाद है। तीनों तस्कर मंगलौर के हैं। पकड़े गए युवको के पास से दो गत्ते की पेटियां बरामद हुई। जिसके नशे के प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैपसूल थे।।

पेटियाँ में 10,000 ट्रामाडोल कैपसूल थे।सख्त पूछताछ में तस्करों ने सप्लायर की जानकारी देते हुए बताया कि इस सामान की सप्लाई कलियर स्थित मेडिकल स्टोर पर देनी थी

इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि नशे की गोलियों के साथ वकार खान,रईस अहमद ,दिलशाद को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। प्रतिबंधित गोलियों की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती को भी मौके पर बुलाया गया। दवाइयां की जांच में यह पाया गया कि यह दवाई गंभीर रोगियों को दी जाती है। सामान्य लोगों के लिए यह दवाई बेहद घातक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *