विडियो :-परोपकार को समर्पित है श्री प्रखर परोपकार मिशन: मदन कौशिक

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की उपस्थिति में 1 लाख मरीजों के उपचार हेतु श्री रामकृष्ण मिशन चिकित्सालय व स्वामी भूमानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय को सौंपी औषधियां

हरिद्वार, 4 मई। हरिद्वार में कुम्भ मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की निःशुल्क सेवार्थ स्थापित पी.पी.एम. हॉस्पिटल के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी प्रखर महाराज ने कुम्भ मेला सम्पन्न होने के उपरान्त लगभग 1 लाख मरीजों के उपचार हेतु एक ट्रक दवाइयां श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम एवं स्वामी भूमानन्द अस्तपाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की उपस्थिति में निःशुल्क प्रदान की।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि स्वामी प्रखर महाराज के नेतृत्व में श्री प्रखर परोपकार मिशन लम्बे समय से धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ परोपकार के कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहा है। 1 लाख मरीजों के उपचार हेतु निःशुल्क औषधि प्रदान कर संस्था ने अपने नाम को सार्थक करने का कार्य किया है। संस्था के परमाध्यक्ष स्वामी प्रखर महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेले के लिए श्री प्रखर परोपकार मिशन ने पिछले कुंभ मेले के अनुरूप व्यापक स्तर पर तैयारियां की थी। लेकिन मेले की अवधि कम हो जाने के कारण मिशन द्वारा स्थापित हॉस्पिटल एक माह ही अपनी सेवा प्रदान कर पाया। जिस कारण सभी दवाइयों का उपयोग नहीं हो सका। पिछले कुम्भ में लगभग 1 लाख 12 हजार मरीजों की ओपीडी कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां वितरित की गयी थी। विगत कुम्भ में मात्र 5 हजार श्रद्धालुओं को ही दवा प्रदान की गयी। जिस कारण काफी मात्रा में दवाइयां शेष बच गई। जिनको जनसेवार्थ चल रहे रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम एवं स्वामी भूमानन्द अस्पताल को सभी प्रकार के रोगों में प्रयोग की जाने वाली 1 ट्रक दवाइयां निःशुल्क प्रदान की गयी हैं।

ये दवाइयां रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सुपरिंटेंडेंट स्वामी दयाधीपानंद महाराज एवं श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज के सेवा प्रकल्पों में सहयोग देने के लिए प्रदान की गयी है। इस अवसर पर पी.पी.एम. हॉस्पिटल, कुंभ मेला की संचालिका मां चिदानंदमयी ने कहा कि श्री प्रखर परोपकार मिशन ट्रस्ट सदैव गरीब, पिछड़े वर्ग की सेवा करने के लिए तत्पर है। चाहे कुंभ में निशुल्क अस्पताल सेवा का विषय हो, चाहे गरीबों को निःशुल्क राशन वितरण करना हो अथवा हरिद्वार में सेवाभावी संस्थाओं को निःशुल्क दवाइयां प्रदान करना हो, ’श्री प्रखर परोपकार मिशन ट्रस्ट’ हर वंचित, असहाय, शोषित लोगों की सहायता के लिए देश हित में कार्यरत है।

कोरोना जैसी बीमारी में इस समय अस्पतालों को निःशुल्क दवाईया देना मानो अमृत के समान है। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले में प्रयोग होने से बची औषधियों को आश्रम द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में निःशुल्क वितरण भी किया गया। साथ ही कोरोना के बढ़ते संकट के दृष्टिगत भारी मात्रा में औषधियों को दोनों चिकित्सालयों को निःशुल्क प्रदान किया गया है।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि महामारी के इस संकट में इतनी बड़ी मात्रा में चिकित्सालयों को निःशुल्क दवाईयां प्रदान कर स्वामी प्रखर महाराज व मां चिदानंदमयी ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए समाज को सार्थक प्रेरणा देने का कार्य किया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीताराम बड़ोनी, पवन गर्ग, स्वामी सुबोधानन्द, स्वामी एकाश्रयानन्द, निमेश शर्मा, भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा उपस्थित रहे।

इस सहयोग के लिए दोनों चिकित्सालयों की प्रबन्धकारिणी ने परम पूज्य गुरुदेव स्वामी प्रखर महाराज’ का आभार व्यक्त किया है।

फोटो नं.8-दवाईयां प्रदान करने के दौरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *