कोरोना महामारी में हो रहा लोगों का शोषण-नवीन कौशिक

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 4 मई। वरिष्ठ आप नेता नवीन कौशिक ने कहा कि कोरोना महामारी ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हर व्यक्ति प्रभावित हुआ है। लोगों के जनजीवन एवं व्यापार पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। कोरोना महामारी ने समाज के हर वर्ग को प्रभावित कर दिया है। लोगों के कारोबार एवं व्यापार पर भी इसके कारण संकट मंडराने लगा है। वर्तमान समय में जनता महामारी के साथ-साथ महंगाई की भी मार झेल रही हैं। लोग बेबस और मजबूर हो चुक हैं और संकट की इस घड़ी में बामुश्किल अपना जीवन यापन कर रहे है।ं

कोई उपाय लोगों को नहीं सूझ रहा है। नवीन कौशिक ने कहा कि आजकल मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटनायें भी देखने, सुनने व पढ़ने को मिल रही हैं। जिसमें कुछ मुनाफाखोर व असमाजिक तत्व आपदा की इस घड़ी में अवसर तलाश कर मुनाफाखोरी के चक्कर में अतिरिक्त लाभ कमाने में मशगूल है, और सस्ती वस्तुओं को महँगे दामों पर तथा वस्तुओं के बिक्री मूल्य से अधिक कीमत पर बेच कर अधिक लाभ कमा रहे हैं। कहीं जीवन रक्षक दवाओं व अन्य घरेलु जरूरत के सामानो की कालाबजारी, तो कहीं नकली दवाओं का भंडारण, कहीं वस्तुएँ महँगी तो कहीं सेवाओं का अधिक मूल्य लिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ऐसे लोगों की घोर निंदा करती है, जो इस विपदा की घड़ी में घोर निंदनीय व घृणित कार्य कर रहे हैं।

सवाल उठता है कि क्या ऐसे लोगों के अन्दर मानवता नाम की कोई चीज नहीं है। क्या ऐसे लोगों की आत्मा मर चुकी हैं। क्या उन्हें भगवान का भी कोई भय नहीं है। आम आदमी पार्टी प्रशासन से ऐसे लोगों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की मांग करती है और ऐसे लोगों की हौसला अफजाई करती है जो इस संकट के समय में जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने में लगे हुए हैं। इस दौरान रणधीर सिंह, सचिन बेदी एडवोकेट, विकास वोहरा भारती (मंडल अध्यक्ष), संयोगिता, पूनम, प्रतिभा सारस्वत आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *