पार्षदों ने की केआरएल का ट्रचिंग ग्राउण्ड शहर से बाहर किए जाने की मांग:-विडियो

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

कमल खडका

मेयर की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे लोग-अनिरूद्ध भाटी

हरिद्वार, 15 जुलाई। भाजपा पार्षदों ने भगत सिंह चौक स्थित केआरएल कार्यालय कंपनी के कार्यालय के समीप सड़क पर कूड़ा डाले जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पार्षदों ने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा रिहाईशी इलाके समीप डंपिंग यार्ड बनाए जाने से कूड़े से उठने वाली दुर्गन्ध के चलते लोगों को बाहरी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि केआरएल कंपनी द्वारा शहर भर से एकत्र कूड़े को भगत सिंह चौक के समीप खुले मैदान में डाला जा रहा है। कूड़े से उठने वाली दुर्गन्ध से संजय नगर टिबड़ी, शिवलोक, वाटर वक्र्स कालोनी, विवेक विहार, भेल सेक्टर 2 के अलावा चंद्राचार्य चैक के व्यापारियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हवा के साथ उठने वाली दुर्गन्ध के कारण घरों व दुकानों में बैठना तक मुश्किल हो रहा है। मेयर अनिता शर्मा व केआरएल की लचर प्रणाली को सही नहीं कर पा रही हैं।

मेयर की लापरवाही के चलते केआरएल के अधिकारी कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। पार्षद राजेश शर्मा व क्षेत्रीय पार्षद के प्रतिनिधि राकेश नौड़ियाल ने कहा कि मैदान में इकठ्ठा किए जा रहे कूड़े के कारण आसपास की कालोनियों में रहने वाले लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है। बरसात में हवा के साथ दुर्गन्ध कई किलोमीटर तक फैल जाती है। रात्रि में लोग अपने घरों में सो नहीं पा रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल में कूड़े के ढेर में उत्पन्न हो रहे मक्खी मच्छरों के चलते संक्रामक रोग फैलने की आशंका से लोग भयभीत हैं। उन्होंने मांग की कि केआरएल कंपनी के डंपिंग यार्ड को रिहाईशी क्षेत्र से दूर भेजा जाए।

विनीत जौली व सपना शर्मा ने मेयर पर केआरएल से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही हैं। जबकि उनके पति राजनीतिक नौटंकी करने में लगे हुए हैं। जनसमस्याओं का कोई निराकरण नहीं हो पा रहा है। हजारों की आबादी सड़न बदबू से परेशान है। टिबड़ी व शिवलोक निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।

ट्रचिंग ग्राऊण्ड को तत्काल शहर से बाहर भेजा जाए। वरना चरणबद्ध तरीके से केआरएल व मेयर के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में पार्षद विकास कुमार, ललित रावत, निशा नौड़ियाल, मोनिका सैनी, सपना शर्मा, सचिन बेनीवाल, सिद्धार्थ कौशिक, संदीप गोस्वामी, सूर्यकांत शर्मा, विवेक उनियाल, पिंकी चैधरी, सतेंद्र चैधरी, विष्णु अरोड़ा आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *