पर्यटन स्थल, धर्मशाला, रेस्टोरेंट तम्बाकू मुक्त हो:-जिलाधिकारी

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार । जिलाधिकारी, हरिद्वार सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में तम्बाकू निषेध जिला स्तरीय कोर्डिनेशन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अधिकारियों ने जिलाधिकारी को तम्बाकू नियंत्रण के तहत निर्धारित एजेण्डा के सम्बन्ध में खासतौर पर कुम्भ मेला-2021 को दृष्टिगत रखते हुये बताया कि कुम्भ मेला परिसर में तम्बाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावों से सम्बन्धित डिस्प्ले बोर्ड लगाये जायेंगे, कुम्भ मेला परिसर में धु्म्रपान निषेध से सम्बन्धित बोर्ड लगाना, समस्त प्राधिकृत अधिकारियों को सिगरेट तथा अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पशिक्षित करना, तीर्थयात्रियों कोे लाउण्ड स्पीकर, पोस्टर, होर्डिंग आदि के माध्यम से जागरूक करना प्रमुख है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से पूछा कि अभी तक इस सम्बन्ध में कितनी कार्रवाई की गयी है, कहां-कहां चालान काटे, क्या निरन्तर हर महीने कार्रवाई की गयी है, पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गयी है, हरकी पैड़ी में कितनी कार्रवाई की। कुम्भ के समय जब लाखों लोग आयेंगे, तब कैसे कार्रवाई करेंगे आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें खानापूर्ति नहीं चलेगी। उन्होंने फूड सेफ्टी अधिकारी को भी इसमें शामिल करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि संयुक्त टीम का गठन किया जाये। आउटकम आना चाहिये। अब कोई बहाना नहीं होना चाहिये। टीम में समन्वय होना चाहिये, जो सहयोग नहीं देता है, उसकी जानकारी मेरे संज्ञान में लायें। उन्होंने कहा कि तम्बाकू मुक्त क्षेत्र के लिये केवल प्रचार-प्रसार से ही काम नहीं चलेगा, इसके लिये सख्ती भी करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल, धर्मशाला, रेस्टोरेंट तम्बाकू मुक्त होने चाहिये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस0के0 झा सहित पर्यटन, पुलिस तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
……………………..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *