पर्यावरण सप्ताह के तहत किया पौधारोपण

Social
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 21 अगस्त। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आजाद हिंद फौज स्वतंत्र भारत टीम की ने पर्यावरण सप्ताह का आयोजन कर  विकास कॉलोनी पार्क में अमरूद, आम, नीम, चीकू आदि फलदार पौधों का रोपण किया। इसके अलावा पुष्पों की विभिन्न प्रजाजियों के पौधे भी लगाए गए। इस अवसर पर सुभाष सनी, अजय सैनी व सौरभ सैनी ने कहा कि यदि पर्यावरण को संतुलित रखना है तो पौधारोपण व उनका संरक्षण करना होगा। पेड़ पौधे हमें शुद्ध आॅक्सीजन देने के साथ पर्यावरण को संतुलित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

सभी पर्यावरण संरक्षण में योगदान करना चाहिए। देश को आजादी दिलाने मे नेताजी सुभाषचंद्र बोस के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। सुभाषचंद्र बोस जैसे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों के चलते ही हम आजादी के वातावरण में सांस ले पा रहे हैं। ऐसे में सभी का कर्तव्य बनता है कि वीर सेनानियों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश सेवा के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लें।

कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए पौधे हमेशा  स्मरण कराते रहेंगे कि पर्यावरण स्वच्छ नहीं रहने पर किस तरह महामारी व दूसरी अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सुनील सैनी व धीरज सैनी ने कहा कि सभी को अपने जन्म दिवस, शादी की सालगिरह, बच्चे के जन्म दिन आदि अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस दौरान धु्रव सैनी, साजन शर्मा भी मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *