पौधा ही विशालकाय बट वृक्ष बनता है —अनिल कपूर

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 7 मार्च। भेल के मानव संसाधन एवं पावर निदेशक अनिल कपूर ने बीएचईएल अनुसूचित जाति एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में डा.भीमराव अंबेडकर भवन सेक्टर वन में संचालित सर्व समाज के गरीब परिवार के बच्चों के निशुल्क शिक्षा के कार्यक्रम में अध्ययनरत बच्चों एवं टीम का उत्साह वर्धन कहा कि शिक्षा का यह मिशन अनवरत रूप से संचालित होना चाहिए। साथ में ही बच्चों को आगामी जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता के लिए आशीर्वचन भी दिया।

उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करा रही टीम बधाई की पात्र है। सभी को इसी प्रकार सहयोग करते हुए गरीब परिवारों के बच्चों के शैक्षणिक उत्थान एवं उनका कैरियर बनाने के लिए सहयोग करना चाहिए। कार्यपालक निदेशक हीप संजय गुलाटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो पौधा 6 वर्ष पहले लगा लगाया था। इतनी जल्दी विशालकाय बट वृक्ष बन जाएगा इसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। महाप्रबंधक मानव संसाधन आरआर शर्मा ने टीम के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन पीके श्रीवास्तव ने शिक्षा सहभागिता द्वारा चयनित बच्चों से मुलाकात की एवं उन्हें शुभकामनाएं दी।

सीपी सिंह व ब्रजेश कुमार ने कहा कि डा.अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा की सभी समस्याओं को दूर कर सकती है। उनके इस विचार को अपनाते हुए लगातार समाज के गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। सभी को इस प्रयास में सहयोग करना चाहिए। अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के मुख्य प्रभारी आर.एल.व्यास ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को प्रस्तुत किया। डा.अंबेडकर भवन के सचिव ब्रहम पाल सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार ने किया। एसोसिएशन ओर से अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सीपी सिंह, अशोक कटारिया, सोमपाल सिंह, कुलदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, शुभम कुमार, करण पाल, मोहक्कम सिंह, दीपक रावत, अरुण कुमार गौतम, अमित कुमार राम, भगवान दास, विनय गोगलिया, मनोज कुमार, अमरदीप मधु, अनिल कुमार, अरविंद कुमार, राजेश कुमार, भागमल, विजेंद्र सिंह, दीप कुमार, मुकेश कुमार, नितेश दावडे, समय सिंह, सुशील कुमार, संजीव कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *