विडियो :-पथरी शराब कांड में ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी का पति गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर


गिरफ्तार आरोपी की पत्नि व भाई की तलाश में जुटी पुलिस
शराब बनाने के उपकरण व भट्टी बरामद
हरिद्वार, 11 सितम्बर। पथरी शराब कांड में चार लोगों की मौत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फूलगढ़ ग्राम प्रधान पद की उम्मीदवार के पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पत्नि व भाई फरार हो गए हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर उसके भाई की दुकान के तहखाने से शराब बनाने में प्रयुक्त की जाने वाली भट्टी तथा अन्य उपकरण व खेत में प्लास्टिक की कैन में दबाकर रखी गयी 35 लीटर कच्ची शराब व उसके घर से ग्रामीणों को शराब देने में इस्तेमाल की गयी कोल्ड ड्रिंक की चार खाली बोतल भी बरामद की हैं।

पथरी थाना परिसर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कच्ची शराब के सेवन से फूलगढ़ व शिवगढ़ के चार लोगों की मौत के बाद एसआई प्रीति नेगी ने मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर फूलगढ़ से प्रधान का चुनाव लड़ रही बबली के पति बिजेंद्र पुत्र सूरजभान को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी बिजेंद्र ने बताया कि पत्नि के चुनाव को लेकर उसने अपने भाई नरेश के साथ मिलकर छह माह पूर्व शराब तैयार कर ली थी और खेत में गढ्ढा खोदकर दबा दिया था। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बिजेद्र की पत्नि बबली व भाई नरेश फरार हो गए हैं। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एसएसपी ने बताया कि पथरी थाना पुलिस ने 1 अगस्त से अब तक 29 अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कच्ची शराब बनाने की दस भट्टियां पकड़ी हैं। 6 शराब तस्करों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही के लिए गुण्डा एक्ट की कार्यवाही अमल में लायी गयी है। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा दो को जिला बदर भी किया जा चुका है।

पुलिस टीम में लकसर कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट, निलंबित किए गए पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी, एसआई देवेंद्र सिंह तोमर, एसआई मनोज ममगाई, महिला उपनिरीक्षक भागीरथी भण्डारी, कांस्टेबल सुखविन्दर, सुशील व राकेश नेगी तथा सीआईयू प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई जहांगीर अली, हेड कांस्टेबल अहसान अली, कांस्टेबल नितिन व महिपाल शामिल रहे। प्रैसवार्ता के दौरान एसपी देहात परमेन्द्र डोबाल, एएसपी रेखा यादव समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *