पत्रकारों ने लगवाया कोरोना का टीका

Haridwar News
Spread the love


अमरीश

हरिद्धार, 9 फरवरी। प्रदेश में कोविड-19 ड्यूटी में तैनात फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में हरिद्वार में फ्रंट लाइन में कार्य करने वाले हरिद्वार के पत्रकारों का भी करोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। अब तक आज कोरोना का टीका लगवाने वालों में हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकारों में संजीव शर्मा, सुनील शर्मा, संजय चैहान आदि शामिल हुए। हरिद्वार के पत्रकारों का टीकाकरण ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में किया जा रहा है।

राज्य में 8 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण शुरू हो चुका है। जिसमें पुलिस, राजस्व, पंचायती राज, , सेना व पैरामिलिट्री फोर्स के फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया जाना है। प्रदेश में सभी जिलों में फ्रंट लाइन वर्करों को उनके विभागों के कार्यालय परिसर में टीका लगाने का इंतजाम किया गया है। केंद्र की ओर से 10 फरवरी तक फ्रंट लाइन वर्करों के टीकाकरण को पूरा करने को कहा गया है। प्रदेश में पहले चरण में 87588 स्वास्थ्य कर्मियों में 74407 को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण का 84.95 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। वैक्सीन लगवाने से छूट गए 14.5 प्रतिशत हेल्थ वर्करों के लिए जिलों की ओर से अलग से दिना तय किए जाएंगे। अब तक स्वास्थ्य विभाग ने 67 हजार से अधिक फ्रंट लाइन वर्करों का डाटा तैयार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *