पत्रकारिता सामाजिक जिम्मेदारी का पवित्र मिशन-सी.रविशंकर

Haridwar News Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 28 जुलाई। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नवगठित जिला इकाई को जिला अधिकारी सी.रविशंकर, निर्मल अखाड़े के महंत अमनदीप सिंह महाराज, उत्तराखंड ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष प पदम प्रकाश, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महीमंत्री विश्व जीत सिंह नेगी तथा नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के चेयरमैन राजीव शर्मा ने शपथ दिलाई। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में आयोजित शपथ ग्रहण को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला अधिकारी सी.रविशंकर ने कहा पत्रकारिता सामाजिक जिम्मेदारी का पवित्र मिशन है और कोरोना जैसे वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जनता को सावधान करने में मीडिया की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है।

संकटकाल में शासन और प्रशासन को सहयोग देने के लिए जनपद वासियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आज सरकार और जिला प्रशासन कोरोना से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। ऑल इंडिया ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष प.पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता अनादिकाल से समाज की मार्गदर्शक रही है और आज भी सच्चाई लिखने वाले पत्रकारों की कमी नहीं है। उन्होंने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नीतियों एवं उद्देश्यों की सराहना करते हुए कहा कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम हरिद्वार की पत्रकारिता को सार्थकता प्रदान करेगा। श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा के महंत अमनदीप सिंह महाराज ने कहा पत्रकार देवऋषि नारद के वंशज हैं। जिस प्रकार नारद सृष्टि के संचालन में देवताओं तथा भगवान के साथ तारतम्य स्थापित करते थे।

उसी प्रकार पत्रकार बंधु समाज और सरकार के बीच में सेतु का काम कर रहे हैं। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी ने कहा कि मिशनरी पत्रकारिता को पुनः स्थापित करने के लिए पूरे उत्तराखंड में सशक्त इकाइयां गठित की जा रही हैं। सभी एकजुट होकर राज्य के विकास में भागीदार बंन रहे हैं। नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के चेयरमैन राजीव शर्मा ने श्रमजीवी कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता बड़ा जोखिम भरा कार्य है और अपने सदस्यों के हितो की रक्षा करने में पत्रकार संगठनों की भूमिका सराहनीय रही है। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने मंगल दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्ष राम नरेश यादव ने संगठन की उपलब्धि एवं भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का अभिनंदन किया तथा कहा कि जो पत्रकार अपने श्रम से समाचारों का सृजन कर समाज को समर्पित करता है वही श्रमजीवी पत्रकार कहलाता है।

शपथ लेने वालों में अध्यक्ष राम नरेश यादव, महामंत्री, ज्ञान प्रकाश पांडे, कोषाध्यक्ष विनीत धीमान, उपाध्यक्ष बबिता भाटिया एवं अनूप सिंह सिद्धू, अनुशासन समिति अध्यक्ष मनीष कागरान ,सचिव अशोक गिरी, मनोज शर्मा, संजय लांबा एवं शिवाकांत पाठक तथा सदस्य कार्यकारिणी के रूप में संजय शर्मा, पंकज स्वन्नी एवं डॉक्टर अनिल कुमुद शामिल रहे। महामंत्री ज्ञान प्रकाश पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *