विद्युत विभाग की लचर कार्यशैली के चलते लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी-सुनील सेठी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 23 मई। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने विद्युत विभाग पर मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र प्रेषित कर आदेशों की अवेहलना का आरोप लगाया है। सुनील सेठी ने कहा कि यात्रा सीजन में भी लचर विद्युत व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है। विभाग की लचर कार्यप्रणाली के चलते उतरी हरिद्वार समेत पूरे शहर में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बीती रात उतरी हरिद्वार के खड़खड़ी, भूपतवाला, मुख्य बाजारों और मोहल्लों में 5 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। मुख्यमंत्री के बिजली पानी की समुचित व्यवस्था किए जाने के आदेशों को भी विद्युत विभाग आइना दिखा रहा है।

जरा सा लोड बढ़ते ही विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है साथ ही अधिकारियों के फोन भी बंद हो जाते है। बिजली आपूर्ति बाधित होने के स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले यात्रीयों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादा देर तक आपूर्ति बाधित होने पर इनवर्टर भी जवाब दे जाते हैं। जिससे दुकानों में रखा सामान खराब हो जाता है। व्यापारियों को नुकसान का सामना करना पड़ता है। होटल धर्मशालाओं में ठहरे यात्रीयों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। बिजली आपूर्ति बाधित होने पर यात्रीयों और प्रबंधकों के बीच रोजाना कहासुनी हो रही है।

आगे गंगा दशहरा और कांवड़ मेला जैसे पर्व आ रहे हैं। ऐसे में विभाग को अपनी व्यवस्थाओं में सुधार करना चाहिए। मांग करने वालो में मुख्य रूप से जितेंद्र चोरसिया, नाथीराम सैनी, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, पंकज माटा, धर्मपाल सिंह, राकेश सिंह, अनिल कोरी, मनोज कुमार, प्रीत कमल, गणेश कुमार, पवन पांडे, एसएन तिवारी, विनेश शर्मा, बंटी कुमार, सोनू चौधरी, उमेश अग्रवाल आदि व्यापारी भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *