क्लेफ्ट सर्जरी के लिए भेल देगा वित्तीय मदद

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

हरिद्वार, 7 मार्च। कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के अन्तमर्गत  बीएचईएल ने मैसर्स मिशन स्माईल कोलकाता के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।  इसके अंतर्गत बीएचईएल द्वारा हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जिलों के 200 क्लेफ्ट रोगियों की एम्स ऋषिकेश में सर्जरी हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बीएचईएल की ओर से महाप्रबन्धक (मानव संसाधन एवं उपनगरी, एमएम, बीओआई) एस.के.बवेजा तथा मिशन स्मााईल की ओर से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कानराड डेनिस ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में बवेजा ने बीएचईएल द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बीएचईएल शुरू से ही समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता आ रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा।

कानराड डेनिस ने भी बीएचईएल के इस प्रयास की सराहना करते हुए अपना आभार व्यक्त किया। इससे पहले सीएसआर विभाग के कोआर्डिनेटर जे.बी.सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा इस योजना पर प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य ऐसे रोगियों के चेहरों पर मुस्काआ लाना है  जिन्हें क्लेसफ्ट से ग्रसित होने के कारण समाज में तिरस्कृत किया जाता है तथा उन्हें अपने जीवन यापन में भी कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। एक अनुमान के मुताबिक देश में हर साल लगभग 35000 ऐसे बच्चे जन्मे लेते हैं जो क्लेफ्ट सम्बंधी बीमारियों से ग्रसित होतें हैं। इस अवसर पर बीएचईएल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी तथा सीएसआर विभाग के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *