पेट्रोल डीजल के मूल्य में की गयी वृद्धि को वापस लेने की मांग की:-देखे विडियो

Haridwar News Politics
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 29 जून। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर पेट्रोल डीजल के मूल्यों में की गयी वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग की है। इस दौरान पूर्व विधायक अंबरीष कुमार व प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि कोरोना के चलते किए लाॅकडाउन के कारण बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं। प्राईवेट नौकरी करने वाले, छोटे व मझोले दुकानदार, दिहाड़ी मजदूर सभी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। ऐसे में सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर आम जनता की परेशानियों को ओर बढ़ा रही है।

उन्होंने मांग की कि बढ़ाए गए दामों को तुंरत वापस लिया जाए। जिससे लोगों को राहत मिल सके। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व वरिष्ठ कांग्रेस नेता विकास चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है। उद्योग धंधे व व्यापारिक गतिविधियां ठप्प हैं। ऐसी स्थिति पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर सरकार महंगाई को ओर बढ़ाने का काम कर रही है। जिससे सरकार की नीति का साफ पता चलता है। श्रमिक नेता राजवीर चौहान व महेश प्रताप राणा ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर सरकार गरीब जनता को शोषण कर रही है।

जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चैधरी व यशवंत सैनी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बेहद कम होने के बावजूद सरकार रोजाना दाम बढ़ा रही है। जिसका असर अन्य जरूरी वस्तुओं के दामों पर भी पड़ रहा है। खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस अवसर पर ओपी चौहान, रवि कश्यप, शुभम अग्रवाल, रवि बहादुर, गुलवीर सिंह, शैलेंद्र, कैलाश प्रधान, जटाशंकर श्रीवास्तव, विकास सिंह, हाजी नईम कुरैशी, रफी खान, अशोक शर्मा, सीपी सिंह, अमरदीप रोशन, अनिल भास्कर, नितिन तेश्वर, अरशद ख्वाजा, अंजू द्विवेदी, बीना कपूर, नीलम शर्मा, विशाल राठौर, सतीश कुमार, अशोक उपाध्याय, हरद्वारी लाल, नावेज अंसारी, अरविन्द चंचल, अंकित चौहान, शहाबुद्दीन अंसारी, शाहनवाज कुरैशी, नावेद अब्बासी, संगम शर्मा, प्रदीप आहूजा, दिनेश पुण्डीर, धर्मपाल ठेकेदार, बीके सिंह, प्रदीप अग्रवाल, मनीराम बागड़ी, मनोज जाटव आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

————————— 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *